Bharatkosh Portal:- भारतकोष पोर्टल या Non-Tax Receipt
Portal (NTRP) भारत सरकार के वित मंत्रालय के व्यय विभाग के महालेखा
नियतरक के कार्यालय की एक जनसहायता की initiative/पहल के रूप में देख सकते है । जो की जनता के सहायता के लिए बनाया गया है
ताकि जिस किसी व्यक्ति को भारत सरकार के किसी भी मंत्रालय या मंत्रालय के किसी भी कार्यालय को कोई फीस / जुर्माना / किसी
खरीददारी या अन्य किसी प्रकार की पेमेंट करनी है तो वो घर बेठे या कहीं से भी बिना
किसी लाइन में लगे आराम से अपनी पेमेंट कर सके । Bharatkosh Portal एक ऑनलाइन पोर्टल है जो 24x7 अपनी जनता की सेवा में चालू है । कोई भी व्यक्ति भारतकोष के
माध्यम से भारत सरकार को पेमेंट कर सकता है । यदि आप भारत सरकार के दवारा चालू
स्वच्छ भारत कोश के लिए कोई अंशदान / डोनेसन करना चाहते है तो पेमेंट भी आप BharatkoshPortal की मदद से कर सकते है । आप
भारतकोष में पेमेंट किसी भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है फिर चाहे वो UPI Payment / RTGS /NEFT / Debit Card
/Credit Card जो
भी सुविधा आप प्रयोग करते है उसकी मदद से आप भारतकोष में पेमेंट कर सकते है । bharatkoshportal पर यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करने में समर्थ नही है तो आप इस
पोर्टल की मदद से चालान जनरेट करके अपने बैंक या किसी भी बैंक से इसमे पैसा जमा
करा सकते है .
भारतकोष
पोर्टल – भारत सरकार का सिंगल विंडो सोल्यूशंस फॉर रिसीप्टस है
·
Bharatkoshportal
पर भारत
सरकार e-store (GOI
e-store) की सुविधा दी गयी है जहां से आप प्रकाशन
विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दावरा जारी होने वाली
पत्रिकाएँ ओर किताबें भी खरीद सकते है ।
·
प्रकाशन विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
के दावरा जारी होने वाली पत्रिकाएँ लिंक –Yojana/Kurukshetra/Ajkal /BalBharati
·
Bharatkoshporal
– से आप NDRF के लिए कंट्रिब्यूसन / ग्रांट कर सकते है ।
·
भारतकोष पोर्टल पर क्विक पेमेंट (Quick Payment) सुविधा भी मोजूद
है जहां आप कुछ ही मिनटों में पेमेंट कर पाएंगे ।
·
Bharatkosh
portal या NTRP पर जाने के लिए आपको उसकी आधिकारिक वैबसाइट यानि www.bharatkosh.gov.in पर
जाना होगा ।
Payments & Refunds on Bharatkosh Portal Hindi- यदि आप भारतकोष पोर्टल
पर कोई भी पेमेंट करने जा रहे है तो कृपया
ध्यान दें भारतकोष पोर्टल में कोई रिफ़ंड सुविधा नही है यदि आपने एक बार कोई पेमेंट कर दी तो वो आपको वापिस नही मिलेगा
। यदि आपको पेमेंट वापिस चाहिए या रिफ़ंड चाहिए तो
आपको उसके लिए उस डिपार्टमेंट के DDO (Drawing
and Disbursing Officer) आहरण और संवितरण अधिकारी
से संपर्क करना पड़ेगा जहां के लिए आपने पेमेंट किया है न की भारतकोष से । आप इसके लिए भारतकोष की वैबसाइट पर मोजूद ईमेल ID ntrp-helpdesk@gov.in
पर मेल भी कर
सकते है जिसे bharatkosh portal संबन्धित विभाग या मंत्रालय को
भेज देता है । फिर आपको उसी ईमेल के माध्यम
से आगे की कार्यवाही करनी होती है वो भी संबन्धित विभाग या मंत्रालय से न की भारतकोष से ।
Bharatkosh Portal/NTRP पर पेमेंट करते समय कुछ विशेष
सावधानिया : जैसा की आप जान चुके है की भारतकोष या NTRP की रिफ़ंड की क्या सुविधा है ।
·
भारतकोष पर पेमेंट करने से पहले आप अच्छे से समझे की आप किस
चीज़ का पेमेंट करने जा रहे है यानि किस मंत्रालय या किस विभाग की कोनसी सुविधा के लिए।
·
आप जो पेमेंट करने वो भारतकोष की आधिकारिक वैबसाइट से ही करें
जो है www.bharatkosh.gov.in
·
यदि आप एक बार पेमेंट कर चुके है ओर आपका पैसा आपके खाते से
कट जाये पर आपको भारतकोष की तरफ से कोई मेसीज न आए तो आप दूसरी बार पेमेंट करने के
लिए कम से कम 24 घंटे का इंतज़ार करें या फिर आप नीचे दिये गए भारतकोष के हेल्पलाइन
नंबर पर संपर्क करें । आप बार – बार पेमेंट न करें ।
Bharatkosh Portal
Helpline / Contact Numbers / Contact Address: यदि आपको भारतकोष या NTRP
पोर्टल पर पेमेंट
करने में कोई समस्या आ रही है तो उसके लिए आप नीचे दिये गए पते पर भारतकोष की टीम से संपर्क कर सकते है :
Bharatkosh /NTRP HELPLINE NO. 011 24665534
Bharatkosh / NTRP HELPLINE Email ID ntrp-helpdesk@gov.in
Bharatkosh / NTRP HELPLINE ADDRESS: C/o Controller General of Accounts
Ministry of Finance, Department of ExpenditurePublic Financial Management System - PFMS3rd & 4th Floor, Shivaji Stadium AnnexeConnaught Place, Shaheed Bhagat Singh MargNew Delhi – 110001
ध्यान
रहे । क्योंकि आजकल ऑनलाइन ठगी का भी धंधा जोरों से चल रहा है । आप कोई भी पेमेंट
करें तो अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए ओर पूरी सावधानी से ध्यानपूर्वक ही करें
। भारतकोष पोर्टल की आधिकारिक वैबसाइट है www.bharatkosh.gov.in
- Singh’s Blog पर आने के लिए आपका धन्यवाद आशा करते है के आप दी गयी जानकारी
से संतुष्ट होंगे यदि आपका कोई सुझाव हो तो आप हमे कोममेंट्स के माध्यम से बता सकते
है । हमारी पूरी कोशिश रहती है के जो भी जानकारी हम अपने पाठकों को दें वो पूरी तरह
से स्वच्छ हो । ओर आप ऐसी ही महत्वपूर्ण जांकारियों के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहें
।
धन्यवाद
।

