About Us

Thanks for visiting "Singh's Blog"!

Hope you doing well!

सिंह ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !

दोस्तो,

मेरा नाम चरण सिंह है ओर मैं नाहन, सिरमौर जिला,  हिमाचल प्रदेश का रहने वाला हूँ । क्योंकि मैं केन्द्र सरकार में कार्यरत हूँ ओर मेरी वर्तमान पोस्टिंग नई दिल्ली है इसलिए पिछले 5-6 वर्षों से नई दिल्ली में रह रहा हूँ ।

कुछ बातें मेरे ब्लॉग के बारे में :

अब बात करते हैं मेरी वैबसाइट www.singhs01.blogspot.com के बारे में तो दोस्तो , आपको बता दें की ये वैबसाइट बनाने के पीछे मेरा केवल एक ही ध्येय है ओर वो है जो एक बड़ा युवावर्ग बेरोजगार है उनको केंद्र ओर राज्य सरकारों के द्वारा निकालने वाली विभिन्न भर्तियों की जानकारी देना ओर नवीनतम जानकारियाँ युवाओं तक पहुंचाना जिनसे उनको उनके प्रतियोगी परीक्षाओं में इनके द्वारा सहायता मिल सके । ये जानकारियाँ मैं अपने स्वयं के ज्ञान ओर विभिन्न माध्यमों जैसे टीवी, इंटरनेट, किताबों, अखबारों आदि से सँजोकर ओर उनका लगभग पूरा विश्लेषण कर लेने के बाद बनाता हूँ । ओर मैं पूरी कोशिश करता हूँ की बिलकुल सटीक जानकारियाँ ही मेरे पाठकों तक पहुँच सकें। क्योंकि मेरे ब्लॉग को लगभग पूरे भारतवर्ष में पढ़ा जा रहा है ओर भारत में ज़्यादातर लोग हिन्दी बोलते ओर समझते हैं इसलिए मैं इसकी भाषा भी भारत की राष्ट्रभाषा हिन्दी में लिखता हूँ।

मेरा प्रॉफेश्नल करियर:

अब बात करते हैं मेरे प्रॉफेश्नल करियर के बारे में तो दोस्तो मैं आपको बता दूँ के मैंने बहुत से नामची फर्म्स में काम किया है मैंने आपने करियर की शुरुवात वर्ष 2009 से की जिसमे मुझे मे. रुचिरा प्रिंटिंग एंड पेकेजिंग उद्योग  में सहायक लेखाकर के पद पर कार्य करने के मौका मिला ओर इस फर्म में काम करते मेरी कार्यक्षमता को देखते हुए मुझे जल्द ही ऑफिसर लेखाकार की पदौन्ती मिल गयी । मैंने इस फर्म में लगभग दो वर्ष कार्य किया फिर मैंने अपने करियर को बूस्ट करने के लिए वर्ष 2011 दूसरी फर्म मे. सोजिन फ्लोरा फार्मा, जो की एक डबल्यूएचओ सर्टिफाइड़ फार्मा कंपनी थी को जॉइन किया ओर यहाँ में लगभग 2011 से 2016 तक ऑफिसर लेखाकार के पद पर कार्य किया। मुझे मेरी इन दोनों कंपनियों से बहुत कुछ सीखने को मिला फिर मुझे लगाने लगा की अब कुछ सरकारी नौकरी की तैयारी की जाये क्योंकि प्राइवेट नौकरी में कोई नौकरी सिक्योरिटी नही होती इस चीज़ का आभास मुझे देर से हुआ ओर मेंने अपनी नौकरी के साथ –साथ  सरकारी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी । वर्ष 2015 के अंत तक मैंने लगभग 4-5 सरकारी परीक्षाओं में भाग लिया जिनमे से मेरा चयन तीन परीक्षाओं मे हो गया जिनमे एक हिमाचल राज्य सरकार की नौकरी थी ओर 02 केंद्र सरकार की,  मैंने उनमे से  केंद्र सरकार की नौकरी को करना सही समझा ओर वर्ष 2016 में केंद्र सरकार की नौकरी जॉइन कर ली ।

 तो दोस्तो ये थी मेरे अभी तक के करियर ओर मेरी वैबसाइट के बारे में जानकारी। 



2 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog