दिल्ली मेट्रो से जुड़ी ख़ास खबर , जाने कब से चालू होगी मेट्रो सेवा

 

DELHI METRO LATEST NEWS -
Delhi metro will resume from tomorrow i.e. 7th June 2021 (as per Delhi Govt. Unlock advisory) 

दिल्ली में कोविड-19 के केस में अब कमी आ रही है और राजधानी फिर से पटरी पर लौट रही है जैसा कि आप जानते हैं के दिल्ली लॉकडाउन शुक्रवार को खत्म हो जाएगा उसके बाद दिल्ली अनलॉक 2 की तरफ धीरे धीरे बढ़ता जाएगा ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर आई है के दिल्ली मेट्रो जिसको की दिल्ली की लाइफ लाइन कहा जाता है वह भी अब फिर से चालू होने जा रही है जोकि हो सकता है 7 जून से चालू हो जाए दिल्ली मेट्रो अब कुछ रिस्ट्रिक्शंस के साथ चालू होगी जैसा कि दिल्ली मेट्रो में शुरुआत में एसेंशियल सर्विसेज यानी कि जरूरी काम से जुड़े लोग ही सफर कर पाएंगे जैसे की केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी अपना ID कार्ड दिखा कर, आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोग, ओर वो लोग जिनके पास दिल्ली सरकार द्वारा जारी पास या टोकन होना जरूरी

-Singh's Blog

Delhi Metro travel rules change- जैसा कि पहले होता आ रहा है जबसे कोविड-19 आया है दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग होती है सेनाटाइजेसन होता है उसके बाद ही मेट्रो में प्रवेश मिलता है अब इसमे थोड़ी सी सावधानियाँ ओर बढ़ा दी गई है

·         दिल्ली मेट्रो के एक कोच में केवल 50 व्यक्तियों को ही बैठने की अनुमति होगी ताकि दिल्ली मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे

·         इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना आवश्यक होगा 

जैसा कि पहले होता आ रहा है जबसे कोविड-19 आया है दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग होती है सेनाटाइजेसन होता है उसके बाद ही मेट्रो में प्रवेश मिलता है अब इसमे थोड़ी सी सावधानियाँ ओर बढ़ा दी गई है

·         दिल्ली मेट्रो के एक कोच में केवल 50 व्यक्तियों को ही बैठने की अनुमति होगी ताकि दिल्ली मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे

·         इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना आवश्यक होगा

-SSingh's Blog

    आशा करते हैं कि दिल्ली मेट्रो 7 जून से चालू हो जाए क्योंकि दिल्ली मेट्रो दिल्ली की ही लाइफ लाइन नहीं है बल्कि दिल्ली से सटे कई राज्यों की भी यह लाइफ लाइन से कम नही है जैसे कि फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम इन राज्यों के भी यह लाइफ लाइन से कम नही है । बहुत सारे लोग 45% से भी अधिक लोग इन राज्यों से दिल्ली में काम पर जाते है तो उनके लिए दिल्ली मेट्रो का चालू होना किसी राहत या कह लो वरदान से कम नही है ।

दिल्ली मेट्रो में लोग भी चाहते है की कुछ सख्ती के साथ दिल्ली मेट्रो को खुलना चाहिए फिर भी दिल्ली मेट्रो में गर्भवती महिलाओं ओर ऐसे व्यक्तियों के लिए छुट का प्रावधान हो सकता है जो टिकाकरण के लिए जा रहे हों।

ओर मेरा आप सब से भी आग्रह है के यदि आप दिल्ली मेट्रो में सफर करें तो थोड़ा सावधानी का पालन करते हुए करें ओर यदि आप टिकाकरण के लिए वरणीय है तो आप अपने नजदीकी टिकाकरण केंद्र जाकर टिकाकरण अवश्य कराएं ।

-धन्यवाद !

-Singh's Blog

--


Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

2 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post