What is Unicode ? यूनिकोड क्या है ? Unicode को कैसे प्रोयोग करते हैं ?

 यूनिकोड - कम्प्युटर में हिन्दी या कोई भी ओर भाषा में लिखने के लिए या तो हमे वो भाषा लिखनी आनि चाहिए या फिर अगर आपको वो भाषी लिखनी नही आती तो आप यूनिकोड की मदद से वो भाषा आसनी से लिख सकते है । मेरा ये ब्लॉग जिनको हिन्दी भाषा लिखनी नही आती उनके लिये है पर आप इसी तरीके को प्रोयोग में लाकर किसी भी भाषा को आसानी से लिख सकते हो उदाहरण के लिए इंग्लिश से बंगाली, हिन्दी से इंग्लिश , बंगाली से हिन्दी या तमिल या तेलुगू इतियादी !

हिन्दी यूनिकोड़ कैसे चालू करें ??

 कम्प्युटर में हिन्दी लिखने के लिए या तो आपको हिन्दी फोंट्स डालने होते है । ओर फिर उन हिन्दी फोंट्स को सिलैक्ट करके आप हिन्दी टाइपिंग कर सकते है । परंतु उसके लिए आपको हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना बहुत जरूरी होता है । यानि किस बटन को दबाने से क्या डिस्प्ले होता है ये सब ज्ञान आपको होना चाहिए। तभी आप हिन्दी फोंट्स की मदद से हिन्दी टाइपिंग कर पाओगे ।

यूनिकोड डाउन्लोड 

यूनिकोड डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें और और हिन्दी भाषा का setup डाउन्लोड कर लें

https://www.microsoft.com/en-in/bhashaindia/downloads.aspx






 
उसके बाद इस ज़िप फ़ाइल को एक्स्ट्राक्त करके इसे इन्स्टाल करें । ओर जब ये सफलतापूर्वक इन्स्टाल  हो जाए आप यूनिकोड का प्रोयग कर सकते है 

 

यूनिकोड को कैसे प्रयोग में लाएँ :

इसके विपरीत आप यूनिकोड की मदद से सिम्पल इंग्लिश में टाइप करेंगे तो हिन्दी में टाइप होता जाता है । आपको उसके लिए हिन्दी फोंट्स भी सिलैक्ट करने की आवश्यकता नही है जहां भी आपको हिन्दी में टाइप करना हो बस Alt के साथ Shift


वाला बटन आपको प्रैस करना होगा ओर आपका यूनिकोड स्टार्ट हो जाएगा



और आपके स्टेटस बार पर हिन्दी शो होगा  


उसके बाद आप जो भी इंग्लिश में टाइप करेंगे वो हिन्दी में टाइप होना शुरू हो जाएगा....

 

थैंक्स फॉर रीडिंग माइ ब्लॉग......

ओर सभी केंद्र ओर राज्य सरकार में निकालने वाली विभिन जॉब्स के लिए मेरा चैनल सब्स्क्रिब करें 

मेरे चैनल का नाम है  CSRojgarNews


Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

1 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post