NITI Aayog Report (SDG Index Report 2020-21): जाने कौन सा राज्य रहा नंबर 1

 NITI Aayog Report (SDG Index Report-2020-21): Kerala state stands no.1 state in development.

हर वर्ष की भांति इस वर्ष की नीति आयोग (SDG Index Report) 2020-21 जारी हो गयी है जिसके अनुसार केरल राज्य भारत का नंबर 1 राज्य बना है वही हिमाचल प्रदेश ओर तमिल नाडु राज्य को दूसरे स्थान पर जगह मिली । ओर इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार, झारखंड ओर असम राज्य का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है । अब आपकी जानकारी के लिए बता दें की NITI Aayog (SDG Index report ) क्या है? ओर किन आधारों पर ये रिपोर्ट बनती है

नीति आयोग : NITI का मतलब है National Institution for Transforming India यानि बदलते भारत का राष्ट्रिय संस्थान इसका गठन केंद्रीय केबिनेट ने 1 जनवरी 2015 में किया । ओर ये आयोग केंद्र सरकार की प्रमुख नीतियों का निर्माण करता है यानि देश में कब क्या या किस योजना/ नीति  की आवश्यकता है ये सब रणनीतिक और दीर्घकालिक नीतियों का निर्माण नीति आयोग के द्वारा किया जाता है । नीति आयोग में अलग – अलग टीमस है जो देशभर से डाटा एकत्रित करती है ओर विश्लेषण करके रेपोर्ट्स ओर नीति निर्माण के लिए कार्य करती है ।  नीति आयोग के चेयर्पर्सन खुद देश के प्रधानमंत्री होते है ओर इसके सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री ओर केंद्र शासित राज्यों के राज्यपाल ओर उपराज्यपाल होते है ।

SDG Index Report -2020-21 : एसडीजी सूचकांक सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मानदंडों पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति का मूल्यांकन करता है और हर साल सरकार द्वारा जारी किया जाता है। इस वर्ष की नीति आयोग की SDG इंडेक्स रिपोर्ट में

·         केरल राज्य 75 अंक के साथ भारत का न. एक राज्य पर बना रहा है

·         वहीं 74 अंक के साथ हिमाचल प्रदेश ओर तमिलनाडू दूसरे स्थान पर

·         वहीं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में इन दोनों श्रेणियों में क्रमश: केरल और चंडीगढ़ सबसे ऊपर रहे

·         इस साल के सूचकांक में बिहार की हालत बहुत खस्ता है ओर उसका प्रदर्शन बिलकुल खराब रहा है

·         बिहार के साथ – साथ झारखंड ओर असम राज्य का प्रदर्शन भी खराब रहा है

·         वहीं इस वर्ष के सूचकांक में हरियाणा राज्य , मिज़ोरम ओर उत्तरखंड का प्रदर्शन भी काबिल ए तारीफ रहा है  इन सभी राज्यों के पिछले आंकड़ों से 10-12 अंक का सुधार हुआ है ।

·         वहीं केंद्र शासित राज्यों में 79 न. से चंडीगढ राज्य भारत का न. 1 राज्य बना है ।

·         स्वास्थ्य क्षेत्र के लक्ष्यों के लिहाज से गुजरात और दिल्ली क्रमश: राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सूची में पहले स्थान पर रहे.

·         गरीबी नहीं लक्ष्य के तहत तमिलनाडु और दिल्ली पहले स्थान पर ओर विषमताओं में कमी के मामले में मेघालय और चंडीगढ़ ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया दोनों राज्यों को 100 अंक मिले

ओर उसके बाद 68 अंक के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर जगह बना पाया है ।

दोस्तो आपको ये जानकारियाँ कैसी लग रही है नीचे दिये गए कमेंट सेकसन में कमेंट करके बताएं ये सभी जानकारियाँ आपको आपके आने वाले कोंपिटिटिव पेपरस के लिए लाभप्रद है अतः इन्हे ध्यान से पढ़ें ओर याद रखें । 

NITI Aayog Report (SDG Index Report-2020-21)

-Singh's Blog

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

3 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

  1. Where to play at online casinos in India | William Hill
    vibe gaming software provider William Hill. Indian-focused online gambling operator 우리카지노octcasino William Hill 바카라 사이트 has launched its online casino  worrione Rating: 4.4 · 바카라 사이트 ‎Review by William Hill herzamanindir.com/

    ReplyDelete
Previous Post Next Post