रवि कुमार दहिया : सिल्वर मेडलर टोक्यो ओलंपिक 2020 I

 रवि कुमार दहिया : सिल्वर मेडलर टोक्यो ओलंपिक 2020 I Indian Wrestler Ravi Dahiya intro  “रवि दहिया नाम.... ही काफी है”

टोक्यो ओलंपिक 2020 में आज यानि 05 अगस्त 2021 को हुए 57 किलोग्रामवर्ग फ्रीस्टाइल फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया  भले ही जौर उगवे जो की रशियन ओलंपिक कमेटी  के पहलवान थे उनसे 7-4 से हार गए । लेकिन जो रवि की फ़ाइनल तक पहुचने की यात्रा थी वो बहुत ही कबीले तारीफ रही है । उन्होने फ़ाइनल मैच में भी पूरे दमखम से खेला ओर  भारत के नाम सिल्वर मेडल किया  #Singhblog I#Cheer4India

टोक्यो ओलंपिक में उनकी सिल्वर मेडल की यात्रा बहुत ही प्रशसनीय रही है । उन्होने अपने हर मैच में पूरे जोश ओर जुनून से खेला । जैसा की दहिया से पहले से ही पदक की उम्मीद सभी भारतियों ने लगा रखी थी उन सारी उम्मीदों पर रवि दहिया पूरा खरे उतरे ओर भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया । Singhblog I#Cheer4India

रवि कुमार दहिया: हरियाणा के नहरी, सोनीपत जिले से संबंध रखते हैं । उनकी आयु अभी 23 वर्ष है ओर कद 5 फुट 7 इंच शुरू से ही दहिया का मन कुश्ती में रहा है ओर उन्होने पूरे मन कर्म से इस खेल को खेलना शुरू किया । दहिया छोटी आयु में ही जूनियर वर्ल्ड रेस्लिंग चैम्पियनशिप में मेडल जीत चुके हैं । Singhblog I#Cheer4India

·         दहिया ने 2019 ओर 2020 की एसियन गेम्स में 2 गोल्ड मेडल जीते हैं और

·         2019 में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीत चुके हैं ।

·         2018 की अंडर 23 चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।

सिल्वर मेडल जीतने के बाद रवि कुमार दहिया का संदेश:


दहिया को टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतने पर भारत की बड़ी – बड़ी हस्तियों के बधाई संदेश सोश्ल मीडिया के जरिये मिले हैं जिनमे भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, खेल मंत्री , हरियाणा के मुख्यमंत्री, खेल मंत्री ओर भी बड़ी – बड़ी हस्तियों ने अपने शुभ संदेश रवि दहिया के लिए दिये हैं ।

हमारी पूरी टीम की ओर से भी रवि दहिया को बहुत – बहुत बधाई । आशा है आप सभी को ये जानकारी पसंद आई होगी । इस जानकारी को अपने दोस्तों से share करना न भूलें  #Singhblog I#Cheer4India  

        

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

3 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post