योजना पत्रिका क्या है ? योजना पत्रिका न मिलने की शिकायत कहाँ करें ? योजना पत्रिका से जुड़ी सारी जानकारी ।

 

योजना पत्रिका क्या है ? What is Yojana Magazine / Journal?

योजना पत्रिका, प्रकाशन विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी होने वाली एक मासिक पत्रिका है । इसमे सामाजिक, आर्थिक , सरकार की नीतियों , नए कानूनों , बजट, संघीय ढांचो  जैसे विषयो के बारे में जानकारी मिलती है । जो लोग भारतीय प्रशासनिक सेवाओं IAS, IPS, Government Exams आदि में आने की तैयारी कर रहे होते है उनके लिए ये बहुत अच्छा जानकारी माध्यम है
  Yojana Magazine May-2021 issue images
    -Thanks for visiting Singh's Blog   
Contents/ विषय :
  • योजना पत्रिका क्या है ?
  • योजना क्यों पढ़ना चाहिए ?
  • योजना पत्रिका की क्या क़ीमत है ?
  • योजना पत्रिका हम कहाँ से खरीद सकते है ?
  • योजना पत्रिका न मिलने की शिकायत कहाँ करें ?
  • योजना पत्रिका की जानकारी के लिए संपर्क नंबर क्या है ?

योजना पत्रिका के विषय में कुछ विशेष बातें (Yojana Magazine):

·             योजना पत्रिका, सन 1957 से प्रकाशित होती आ रही है ।

·         योजना पत्रिका English, हिन्दी, Urdu ओर 10 अन्य भाषाओं में प्रकाशित होती है ।

·         योजना भारत सरकार दावरा जारी होने वाली एक मासिक पत्रिका है ।

·         समय –समय पर इसके विशेष अंक भी प्रकाशित होते है ।

·         वर्तमान में ये पत्रिका भारत सरकार के दिल्ली में सथित कार्यालय प्रकाशन विभाग दावरा प्रकाशित की जा रही है जिसका पता सूचना भवन, सी. जी. ओ. कॉम्प्लेक्स , लोधी रोड, नई दिल्ली -03 है ।

·         प्रकाशन विभाग योजना पत्रिका के साथ- साथ 3 ओर अन्य पत्रिकाएँ भी प्रकाशित करता है जो है कुरुक्षेत्र, आजकल ओर बाल भारती इनके विषय में जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते है में इनके लिए एक अन्य ब्लोग बना दूंगा।

·         योजना पत्रिका की प्रशासनिक वैबसाइट www.yojana.gov.in है । 

योजना पढ़ना क्या जरूरी है Why Yojana Magazine?

दोस्तो, यदि आप किसी भी कोंपिटिटिव exam की तैयारी कर रहे है जिसमे आपको भारत सरकार की नीतियों, नए बने कानूनों , सामाजिक मुद्दों , आर्थिक मुद्दों, संघीय ढांचो  आदि की सटीक जानकारी की आवश्यकता है तो आपको  योजना पत्रिका को पढ़ना चाहिए । यदि आप भारतीय प्रशासनिक सेवाओं  (IAS, IPS, IRS)  में जाने की तैयारी कर रहे है तो आपको जरूर ही योजना पत्रिका पढ़नी चाहिए ।  

 योजना पत्रिका की कीमत क्या है ? Yojana Magazine Subscription Rates are:

दोस्तो, जैसा आप जानते है योजना पत्रिका भारत सरकार के द्वारा जारी होने वाली मासिक पत्रिका है । ओर सरकार दावरा जारी होने वाली किसी भी वस्तु का दाम बहुत ही कम रखा जाता है ताकि वो अधिक से अधिक लोगो तक आसानी से पहुँच सके । वर्तमान में योजना पत्रिका की कीमत निम्न प्रकार से है :

 अगर आप 1 साल के लिए इसका सब्स्क्रिप्शन लेते है तो आपको – 434 रुपये देने होंगे

2 साल के सब्स्क्रिपसन के लिए आपको – 838 रुपये देने होंगे ।

ओर 3 साल के सब्स्क्रिपसन के लिए आपको – 1222 रूपय देने होंगे ।

वर्तमान में इसको आप एक बार में केवल तीन साल के लिए ही subscribe कर सकते है ।

 

योजना पत्रिका को हम कैसे खरीद सकते हैं ? Yojana Magazine Subscription

तो दोस्तो इसके बाद बात आती है योजना मैगज़ीन / पत्रिका को हम कैसे, कब और कहाँ से खरीदें  योजना पत्रिका को आप www.bharatkosh.gov.in वैबसाइट पर जाकर खरीद सकते है ओर या आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके इसको खरीद सकते है :

Link for Yojana Subscription

ओर एक विशेष जानकारी ये है की सफलतापूर्वक subscribe करने के बाद आपको कम-से-कम 2 महीने की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी उसके बाद आपको पत्रिका पोस्टल विभाग के द्वारा मिलनी शुरू होंगी ।


योजना पत्रिका न मिलने की शिकायत कैसे करें ?? Yojana Magazine Complaints

दोस्तो, वैसे तो सब्स्क्रिप्शन स्टार्ट होने के 1 महीने के अंदर ही आपको पत्रिका मिलनी शुरू हो जाएगी फिर भी अगर आपको पत्रिका समय से नही मिल रही है तो आप इसके लिए । Yoajna Magazine Complaints

§  प्रकाशन विभाग की ईमेल  pdjucir@gmail.com पर मेल कर सकते है आपको उसी दिन या फिर एक –दो दिन के अंदर उसका जवाब मिल जाएगा।

§  या फिर आप प्रकाशन विभाग के दूरभाष न. 011-24367453 ओर 011-24365609 पर शिकायत दर्ज कार्वा सकते है। Yojana Magazine Contact Numbers

§  ओर या फिर आप लिख सकते हैं :

   श्री अभिषेक चतुर्वेदीसंपादक, प्रकाशन विभाग,  वितरण प्रभाग, कमरा न. 779, सूचना भवन, सी. जी. ओ. कॉम्प्लेक्स , लोधी रोड, नई दिल्ली -03. 

   Yojana Magazine Contact Numbers.

Yojana Magazine तो दोस्तो ये थी सारी जानकारी योजना पत्रिका के विषय में अगर आपको फिर भी कोई ओर अधिक जानकारी की आवश्यकता है तो आप मुझे कोमेंट्स में बताएं में ओर विस्तृत तरीके से Yojana Magazine के विषय में आपको बता दूंगा । प्रकाशन विभाग, भारत सरकार Yojana Magazine के साथ-साथ Kurukshetra , Aajkal ओर बच्चों के लिए Bal Bharati भी प्रकाशित करता है अगर आपको उसके विषय में भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे कोमेंट्स में बताइये । 

           

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

11 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

  1. Thanks for the information

    ReplyDelete
  2. Really helpful information... Sir
    Thank you so much

    ReplyDelete
  3. Thanks for the latest information... Sir

    ReplyDelete
  4. How to reach Soochna Bhawan by metro. I'm living in Delhi and want to visit Yoajna office

    ReplyDelete
  5. Thanks for your comments friends

    ReplyDelete
  6. Very nice information team

    ReplyDelete
  7. Thanks for this helpful information

    ReplyDelete
  8. Sir yojana magine kya courier through milega

    ReplyDelete
    Replies
    1. yojana patrika dak (postal department) vibhag ke dwara bheji jaati hain

      Delete
Previous Post Next Post