क्या आपको पता है ? विश्व के मनोरंजक और प्रेरणा तथ्य - पढ़ें -जाने ओर आनंद लें ।

 क्या आपको पता है ?


·         माइकल जाइक्सन (Michel Jackson) की मौत के दस साल बाद चौकने वाला राज :

जैसा की आप जानते है की माइकल जैक्सन जो की एक प्रसिद्ध डांसर ओर सिंगर थे । उनकी फ़ेस सर्जरी के बारे में तो सभी को पता है की वो पहले साँवले रंग के थे और उन्होने बाद में सर्जरी करा कर अपना रंग गोरा कर लिया था ।  किन्तु उनकी मौत के 10 साल बाद उनकी औटोसोपी रिपोर्ट से पता चला है की उनके सर पर एक भी बाल नही था वो अपने सर पर विग पहनते थे यानि नकली बाल पहनते थे । ओर दुनिया उनके हेयर स्टाइल की दीवानी थी ।


·         अब आपका मोबाइल आवाज से होगा चार्ज : www.singhblog.co.in

कई बार हम ऐसी जगह पर फस जाते है जहां हमें अपने मोबाइल को चार्ज करने की सुविधा नही होती या यदि बिजली न हो तो हम अपने मोबाइल को चार्ज नही कर पाते। तो इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए चीन की Xiaomi जिसका मोबाइल आजकल अधिकतर लोग इस्तेमाल करते है वो कंपनी ऐसा मोबाइल चारजर लाने जा रही है जो की आवाज से उत्पन्न होने वाली वाइब्रेशन से आपके मोबाइल को चार्ज कर देगा ।

 

·         मोटर वाहन कानून के तहत दस्तावेज़ अब बिना renew किए 30, सितंबर 2021 तक वैध होंगे : कोविड के चलते यदि आप अपने वाहन दस्तावेज़ renew ना करा पा रहे हों तो । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन कानून 1988 से संबन्धित दस्तावेजो की वैधता 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी है । मंत्रालय की ओर से इस बारे में सभी राज्यों ओर संघ साशित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशकों, परिवहन विभागों के मुख्य सचिवो को पत्र परेषित कर दिये है ।   

·         मीराबाई (Meerabai Chanu) जो की भारतीय भारतोलक खिलाड़ी है ने टोकियो ओलंपिक के लिए कवालीफ़ाई किया :

26 वर्षीय मणिपुर से आने वाली 49 किलोग्राम वर्ग में भारतीय भारतोलक चेम्पियन साइखोंम मीराबाई चानु ने टोकियो ओलंपिक के लिए कवालीफ़ाई कर लिया है । अंतर्राष्ट्रीय भारतोलक महासंघ के अनुसार मीराबाई को उनके विश्व रैंकिंग के अंको के आधार पर ओलंपिक में प्रवेश दिया गया है । मीराबाई ने विश्व चैंपियनशिप ओर राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को कई पदक दिलाये है ओर खेल के क्षेत्र में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मान्नित किया है ।

·         साइबर धोकाधड़ी को रोकने के लिए हेल्पलाइन शुरू : www.singhblog.co.in

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर धोकाधड़ी को रोकने के लिए राष्ट्रिय हेल्पलाइन नंबर जारी किया है 155260  यदि आपके साथ कोई साइबर अपराध या कोई नुकसान होता है तो आप उसके लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है । इस सेवा को अप्रेल से आंशिक रूप से चालू किया गया था पर अब ये पूर्ण रूप से चालू हो गयी है ।

·         मक्का की हज यात्रा इस वर्ष भी केवल सऊदी अरब के नागरिक ही कर पाएंगे :

वैश्विक महामारी कोविड के चलते इस साल भी यह निर्णय लिया गया है की मक्का, हज यात्रा में केवल सऊदी अरब के केवल 60,000 नागरिक ही हिस्सा ले पाएंगे । जिसमे सऊदी के सिर्फ वो लोग ही शामिल होंगे जिनहोने अपना टिकाकरण पूरा कारवा लिया है ओर जिनकी आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होगी ।

·         इज़राइल के नए प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट (Neftali Bennett) बने: www.singhblog.co.in

बहू चर्चित इज़राइल प्रधानमंत्री चुनाव में बेंजामिन नेत्न्याहु को हारा कर दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता नफ़्ताली बेनेट इज़राइल के नए प्रधानमंत्री बन गए है । बेंजामिन नेत्न्याहु पिछले 12 सालों से इज़राइल के प्रधानमंत्री थे ।


तो दोस्तो, आपको ये जनकरियाँ कैसी लगी आप अपने कॉमेंटस के माध्यम से हमे बताना न भूले ओर इन जानकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगो से साझा करें ।

-thanks www.singhblog.co.in

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

5 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post