RBSE 10TH , 12TH EXAM -2021 Cancelled आरबीएसई राजस्थान की 10वी ओर 12 वीं कक्षा की परिकक्षाएँ हुई रद्द

 RBSE10th &12th Exam 2021 News Update: जैसा की आप जानते है की केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने CBSE Board Exams-2021 10th and 12th की परीक्षाओं को छत्रों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए 2021 के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है । हालिंक उसमे जो बच्चे परीक्षा देने के इछूक होंगे उनके लिए विकल्प भी आने की समभावनए अभी बनी हुई है । जैसा जो बच्चे इंटरनल मरकिंग या जो फॉर्मूला सरकार मरकिंग का देगी उससे संतुष्ट नही होंगे उनके लिए परीक्षा का विकल्प भी किया जा सकेगा। जैसा की आप जानते है की RBSE Board 10th -12TH Exams इस वर्ष 6 मई से चालू होने जा रहे थे लेकिन कोविड महामारी को देखते हुए ओर केंद्र सरकार के परीक्षाएँ रद्द करने के फैसले को देखते हुए ओर बच्चों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की गेहलोत सरकार ने भी राजस्थान बोर्ड की 10वीं ओर 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है ।  आरबीएसई की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला गेहलोत सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया है ।

बुधवार को हुई केबिनेट बैठक समपन होने के राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने प्रैस में बतया की आरबीएसई 10th ओर 12th की परीक्षाएँ रद्द कर दी गयी है ओर उन्होने बताया की बैठक में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ये भी चर्चा की गयी के बच्चो को किस आधार पर मार्क्स दिये जाएंगे। हालांकि उन्होने केवल यही बताया के RBSE 10th-12th के छात्रों को मार्क्स देने के लिए राजस्थान सरकार ओर शिक्षा विभाग मिलकर एक खाका/सूत्र बनाएँगे जिसके विषय में अभी चर्चा हो रही है । जब ये फॉर्मूला बन जाएगा इसको भी बच्चों व अभिभावकों के साथ साझा किया जाएगा । वहीं इस विषय में RBSE Board के अध्यक्ष डॉ डीपी जरोली ने भी ये सपष्ट कर दिया है के राज्य सरकार परीक्षा पर जो फैसला लेगी वो उसी हिसाब से कार्य करेंगे ।

अभी इन सभी विषयों पर विचार के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा की बच्चों को किन आधारों पर मार्क्स दिये जाने है जैसे की पहले शिक्षा मंत्री ने कहा था के केवल मेन विषयों की परीक्षाएँ होंगी बाकी सभी विषयों के मार्क्स इंटरनल असेसमेंट के बाद दे दिये जाएँगे । किन्तु अब परीक्षाएँ रद्द होने के बाद मार्क्स कैसे देंगे ये अभी विचार विमर्श का विषय बना हुआ है ।  

 

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

Post a Comment

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post