Do You Know Series – Part-2 (Hindi) Interesting facts about India & World Hindi I Do you know series part-2 I

 Do You Know Series – Part-2


सन 1905 में साउथ अफ्रीका में संसार कर सबसे बड़ा हीरा पाया गया था ओर उसको तराशने के लिए इंग्लैंड भेजना था । तो भेजने वालों ने बड़ी होशियारी दिखते हुए ताकि वो चोरी न हो जाए उसे सिम्पल से बाक्स में पेक करके भेज दिया ओर एक पनि के जहाज में वैसा ही नकली हीरा रख दिया ताकि लोगों को लगे के हीरा पनि के जहाज से जा रहा है जिस रास्ते में समुद्री लुटेरों ने लूट लिया था ओर बाद में उन्हे पता चला की जो हीरा उन्होने लूटा है  वो नकली हीरा है ।

आपने सोचा है की ताजमहल में बिजली वाली लाइट क्यों नही लगाई गयी । अगर ताजमहल में बिजली वाली लाइट लगाएंगे तो वो तो ओर ज्यादा चमकेगा । पर उसमे बिजली की लाइट इस लिए नही लगाई जाती क्योंकि लाइट के ऊपर छोटे –छोटे किट पतंगे आते है ओर वो ताजमहल पर बैठेंगे तो उसका रंग खराब हो जाएगा । इसलिए जब से ताजमहल बना है वो सिर्फ चाँद की रोशनी में ही चमकता है ।

आप एमोजी का प्रयोग तो करते है पर क्या कभी आपने सोचा है की इन एमोजी के कान ओर बाल क्यों नही होते ? ऐसा इसलिए ताकि इन इमोजी को लड़के ओर लड़कियां दोनों प्रयोग कर सकें यदि इनके  क्योंकि यदि इनके बाल लगाएँगे तो या तो इन्हे आदमी के या फिर ओरत के बाल लगाने पड़ते ।

क्या आप जानते है दुनिया का सबसे महंगा फोन कहाँ है ? तो दोस्तो संसार कर सबसे महंगा फोन भारत में ही है नीता अंबानी के पास जो मुकेश अंबानी की पत्नी है इस इस मोबाइल के ऊपर गुलाबी रंग का हीरा लगया गया है ओर इसकी किमत है $48.5 मिल्यन यानि 311 करोड़ के आस पास ।

-Singh's Blog

क्या आप जानते है की दुनिया की सबसे महंगी मिठाई कहा बनती है ? तो दोस्तो विशव की सबसे महंगी मिठाई भी भारत के लखनऊ शहर में बनाई जाती है जिसका नाम है 56 भोग जिसकी 1 किलो की कीमत 50000 रुपे है ओर इसमे डालने वाली चीज़ें पूरे संसार के अलग –अलग शहरों से मँगवाई जाती है ।


अब बात करते है नॉर्थ कोरिया की जैसा की आप जानते है नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन है ओर वह बड़ा ही खतरनाक व्यक्ति है – वो इतना खतरनाक है की उसने अपने ही चाचा को जगली कुत्तों के सामने फेंक दिया था ओर उसमे मरवा दिया था । नॉर्थ कोरिया में बहुत ही खतरनाक कानून है जो इन कानूनों का पालन नही करता उसके लिए सजा सिर्फ मौत है – कुछ कानून है –

आप नॉर्थ कोरिया मीन नीले रंग की जींस नही पहन सकते

वहाँ केवल एक ही टीवी चेनल चलता है जिसमे किम जोंग की ही खबरें चलती है

वहाँ आप बोललीवुड ओर हॉलीवुड की फिल्में नही देख सकते

वहाँ के लोग सिर्फ दो ही प्रकार की कटिंग (Hair Cutting) कार्वा सकते है जैसी किम अपनी करवता है

वहाँ आप कोल्ड ड्रिंक नही पी सकते कोका कोला वहाँ पर बेन है


चलिये अब भारत वापिस आ जाते है ... आपने कभी सोचा है या ये ध्यान दिया है के जो आप ताश के पत्ते (Playing Card) खेलते है उसमे जो राजा लाल दिल वाला होता है उसके मुछे है ही नही बाकी तीनों राजाओं के मुछे है । ऐसा इसलिए हुआ जिस व्यक्ति ने ताश बनाए वो लाल दिल वाले राजा की मुछे लगाना भूल गया था।

 

आपने कभी नोट किया होगा के बड़ी गाड़ियों के पीछे Horn Ok Please लिखा रेहता है पर ऐसा क्यों लिखते है । ऐसा इसलिए ताकि जो गाड़ी वाला पीछे से आ रहा है यदि वो उस गाड़ी को लेफ्ट सईड से ओरवरटेक करना चाहे तो वो हॉर्न दे ओके इसलिए के यदि वो पीछे चल रहा है तो ठीक है ओर प्लीज इसलिए की यदि वो उल्टी साइड से ओवरटेक करना चाहता है तो प्लीज ऐसा न करें ।

 
अब भारत के सबसे अमीर भिखारी की करते है । क्या आप जानते है की भारत का सबसे अमीर भिखारी कोन है उसका नाम है – भरत जैन जो की मुंबई में रेहता है उसकी एक महीने की कमाई 80,000 रुपये  से भी जादा है मुंबई में दो बड़े –बड़े बंगले है ओर 4-5 दुकाने है ओर वो अब भी दिन में 1 घंटे भिक मांगता है ।


तो दोस्तो आपको ये जानकारिया कैसी लगी हमे कमेंट करके बताएं .....

Thanks for reading – Singh’s Blog

 

 

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

Post a Comment

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post