SSC GD Constable Recruitment 2021, SSC GD Constable Vacancies 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय
आर्मी जॉइन करने का सुनहरा अवसर । ssc
gd constable 2021 notification
नोटिफ़िकेशन के अनुसार :
लड़कों के लिए कुल रिक्तियाँ हैं : 22424
लड़कियों के लिए कुल रिक्तियाँ हैं: 2847
-www.singhblog.co.in
चयन प्रक्रिया :
भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन
माध्यम से ही एप्लिकेशन ली जाएंगी
अप्लाई करने की तारीख
: ऊमीद्वार 17.जुलाई.2021 से 31 अगस्त 2021 तक
शिक्षा : 10वीं कक्षा पास
आयु : 18 से 23 वर्ष SC/ST/ExServicemen के लिए आयु में छूट भी दी गई है
आवेदन फीस 100 रुपये General /OBC /EWS ऊमीद्वारों
के लिये ओर
महिला, SC/ST /Pwd / Ex -Serviceman ऊमीद्वारों
के लिए मुफ्त होगा
SSC GD Constable recruitment 2021 में चयनित ऊमीद्वारों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) , सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) , केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) , राष्ट्रिय जांच एजेंसी (एनआईए) , असम राइफल आदि भारतीय सेना के अंगों में भर्ती होने का अवसर प्राप्त होगा ।
-www.singhblog.co.in
भर्ती
की प्रक्रिया :
1. ऊमीद्वारों को सबसे पहले
कम्प्युटर आधारित टेस्ट (Computer Based Exam) पास करना होगा
2. उसके बाद फिजिकल एफिसियन्सी
टेस्ट (Physical Efficiency Test) होगा
3. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (Physical Standard Test) होगा
4. ओर मेडिकल टेस्ट के आधार पर
ऊमीद्वारों का चयन किया जाएगा ।
इसके
अलावा विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिये गए नोटिफ़िकेशन लिंक से SSC GD Constable 2021 notification डाउन्लोड कर के
पढ़ सकते है । यदि आप ऊपर दी गयी योग्यताओं को पूरा करते है तो आप अप्लाई लिंक पर क्लिक
करके भर्ती होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
आधिकारिक
नोटिफ़िकेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें –Notification Link
अप्लाई
के लिए आप्लाई लिंक पर क्लिक करें – Apply Link
जैसा के आप जानते है SSC ने वर्ष 2018 में भी GD Constable के पदों पर वकेनसी निकली थी जिसका परिणाम जनवरी -2021 में जारी हुआ ओर इसमे लगभग 56000 युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती होने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमे पुरुषों की संख्या 48000 के आस पास थी ओर वहीं महिलाओं की संख्या 8000 के आस पास ।
तो
दोस्तो, जैसा की मैं पहले से ही कहता
आ रहा हूँ भर्ती
होने की तैयारियां जारी रखिए- ओर हर अवसर को अंतिम अवसर की तरह लीजिये, केवल तबही आप
किसी चिज़ में कामयाबी हासिल कर पाओगे। जैसा की किसी शायर ने कहा है की “कौन कहता है आसमान में छेद नही होता , एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों” आपको मन और लगन से मेहनत करनी है । हमारा प्रयास मात्र नयी जानकारियों और विभिन्न
विभागों में निकलने वाली भर्तियों की जानकारी देना है ताकि हमारे देश के बहुत बड़े बेरोजगार
युवा वर्ग को सहायता मिल सके आशा है आप सब को हमारा ये प्रयास पसंद आ रहा होगा । इस जानकारी को अपने दोस्तो ओर जरूरतमंद लोगों से
share करना न भूलें
-www.singhblog.co.in
-Singh’sBlog
-www.singhblog.co.in
-Singh’sBlog






We are waiting for the same
ReplyDelete