10वीं पास के लिए SSC GD Constable bharti 2021 नोटिफ़िकेशन जारी I SSC GD constable 2021 notification I

SSC GD Constable Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए SSC GD Constable पोस्ट के लिए नोटिफ़िकेशन जारी जाने नोटिफ़िकेशन संबंधी सारी डिटेल्स:

SSC GD Constable Recruitment 2021, SSC GD Constable Vacancies 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय आर्मी जॉइन करने का सुनहरा अवसर । ssc gd constable 2021 notification



Staff Selection Commission (SSC) GD Constable Recruitment 2021: SSC GD recruitment 2021 notification 
भारतीय युवाओं ओर युवतियों  को आर्मी जॉइन करने का सुनहरा अवसर है । Staff Selection Commission (GD Constable-2021) के द्वारा भर्ती नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया गया है । जिसका इंतज़ार एक बड़ा युवा वर्ग काफी समय से कर रहा था । नोटिफ़िकेशन के अनुसार 25271 पद भरे जाने हैं । जिसकी विस्तृत जानकारी निम्न अनुसार है ।  


नोटिफ़िकेशन के अनुसार :

लड़कों के लिए कुल रिक्तियाँ हैं : 22424

लड़कियों के लिए कुल रिक्तियाँ हैं: 2847

-www.singhblog.co.in

चयन प्रक्रिया :

भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही एप्लिकेशन ली जाएंगी

अप्लाई करने की तारीख : ऊमीद्वार 17.जुलाई.2021 से 31 अगस्त 2021 तक

शिक्षा : 10वीं कक्षा पास 

आयु : 18 से 23 वर्ष SC/ST/ExServicemen के लिए आयु में छूट भी दी गई है 

आवेदन फीस 100 रुपये General /OBC /EWS ऊमीद्वारों के लिये ओर

महिला, SC/ST /Pwd / Ex -Serviceman ऊमीद्वारों के लिए मुफ्त होगा

SSC GD Constable recruitment 2021 में चयनित ऊमीद्वारों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) , सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) , केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) , राष्ट्रिय जांच एजेंसी (एनआईए) , असम राइफल आदि भारतीय सेना के अंगों में भर्ती होने का अवसर प्राप्त होगा ।

-www.singhblog.co.in

भर्ती की प्रक्रिया :

1.   ऊमीद्वारों को सबसे पहले कम्प्युटर आधारित टेस्ट (Computer Based Exam) पास करना होगा

2.   उसके बाद फिजिकल एफिसियन्सी टेस्ट (Physical Efficiency Test) होगा

3.   फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (Physical Standard Test) होगा

4.   ओर मेडिकल टेस्ट के आधार पर ऊमीद्वारों का चयन किया जाएगा ।

इसके अलावा विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिये गए नोटिफ़िकेशन लिंक से SSC GD Constable 2021 notification डाउन्लोड कर के पढ़ सकते है । यदि आप ऊपर दी गयी योग्यताओं को पूरा करते है तो आप अप्लाई लिंक पर क्लिक करके भर्ती होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

आधिकारिक नोटिफ़िकेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें Notification Link

अप्लाई के लिए आप्लाई लिंक पर क्लिक करें – Apply Link

जैसा के आप जानते है SSC ने वर्ष 2018 में भी GD Constable के पदों पर वकेनसी निकली थी जिसका परिणाम जनवरी -2021 में जारी हुआ ओर इसमे लगभग 56000 युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती होने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमे पुरुषों की संख्या 48000 के आस पास थी ओर वहीं महिलाओं की संख्या 8000 के आस पास ।

तो दोस्तो, जैसा की मैं पहले से ही कहता आ रहा हूँ भर्ती होने की तैयारियां जारी रखिए- ओर हर अवसर को अंतिम अवसर की तरह लीजिये, केवल तबही आप किसी चिज़ में कामयाबी हासिल कर पाओगे।  जैसा की किसी शायर ने कहा है की कौन  कहता है आसमान में छेद नही होता , एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों”  आपको मन और लगन से मेहनत करनी है । हमारा प्रयास मात्र नयी जानकारियों और विभिन्न विभागों में निकलने वाली भर्तियों की जानकारी देना है ताकि हमारे देश के बहुत बड़े बेरोजगार युवा वर्ग को सहायता मिल सके आशा है आप सब को हमारा ये प्रयास पसंद आ रहा होगा ।  इस जानकारी को अपने दोस्तो ओर जरूरतमंद लोगों से share करना न भूलें

-www.singhblog.co.in

-Singh’sBlog

  

-www.singhblog.co.in

-Singh’sBlog

 

 

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

1 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post