विंडोस 11 में क्या है नया ? विंडोस 11 रिलीस डेट ? माइक्रोसॉफ़्ट विंडोस 11 के बारे में खास बातें - जरूर पढ़ें ।

 जाने Microsoft Window 11 के बारें में :

तो दोस्तो, जो लोग विंडोस के नए – नए versions पर काम करने के लिए उत्साहित रहते है उनके लिए ये लेख महत्वपूर्ण है। माइक्रोसॉफ़्ट जल्द ही Windows 11 रिलीस करने जा रहा है । माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने इस साल के बिल्ड डेवलपर सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान विंडोज के भविष्य पर एक टीज़र साझा करते हुए कहा कि वह पिछले कई महीनों से इसे स्वयं होस्ट कर रहे हैं और इसे "The next generation of Windows" कहा है। www.singhblog.co.in

Content /विषय :

·         Windows 11 कब रिलीस होगी?

·         विंडोज 11 के फीचर्स क्या होंगे ?

·         Microsoft Windows 11 price?

·         Windows 11 download 32/64 bit free, Window 11 Leak, Features & Release  

हालांकि अभी विंडोस 11 की रिलीस डेट 24 जून को माना जा रहा है । विंडोज की तरफ से टीवीट किया गया है जिसमे उन्होने कहा है की 24 जून की सुबह 11 बजे “देखें आगे क्या है” see what’s next इसका अनुमान यही लगाया जा रहा है के माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज का नया वरसन 11 लेकर आ रहे है ।

Windows 11
विंडोज 11 के क्या – क्या features होंगे:

स्टार्ट मेनू : विंडोज 11 में स्टार्ट मेनू विंडो के बिलकुल मध्य में दिया जाएगा ।जोकि इसको विंडोस के पिछले सभी versions से अलग लूक देगी ।  ओर आप अपनी पसंदीदा files, डॉक्युमेंट्स ओर apps को स्टार्ट मेनू में पिन करके रख सकेंगे । यानि आपको जो भी फ़ाइल, app, या डॉक्युमेंट्स खोलना होगा उसके लिए आपको drives में folders के अंदर ढूँढने की आवश्यकता नही होगी ।

टास्क बार: विंडोज 11 में टास्कबार को बिलकुल नए रूप में देखा जा सकेगा । यह क्रोम ओएस की तरह ही स्टार्ट मेन्यू, डिफॉल्ट आइकॉन और सर्च बार की विशेषता वाले केंद्र में होगा । और विजेट जोड़ने के लिए टास्कबार में ही एक बटन दिया जाएगा जिसकी मद्दद से आप विजेट्स अपने स्क्रीन पर add कर पाएंगे जैसे की  घड़ी , reminder, sticky note वगेरा । www.singhblog.co.in

Files ओर folders लूक : विंडोज 11 में हमें फ़ाइल फोंल्डर भी नए रुप में देखने को मिलेंगे इनको गोल आकार में बनया गया है । फोंल्डरस के ऊपर रंगीन एनिमेशन भी देखने को मिलेंगे जो की इसको उपयोग करने वालों को एक रिफ्रेश फिल देगा । www.singhblog.co.in

इसके साथ – साथ ओर भी बहुत सारे फीचर इसमे देखने को मिलेगे जैसे इसमे सर्च बटन में भी कोई डॉकयुमेंट ओर फिलेस सर्च करने के लिए बहुत सारे ओपसन मौजूद होंगे । विंडोज 11 काफी सारे गेम लवर्स के लिए भी काफी फास्ट काम करेगी । www.singhblog.co.in

Windows 11 की कीमत : यदि आप पहले से ही माइक्रोसॉफ़्ट विंडोस की खरीदी हुई विंडो का उपयोग कर रहे है तो विंडोज 11 आपके लिए बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध होगा । आपको विंडोज की ओर से मुफ्त विंडो अपडेट का मैसेज/लिंक माइक्रोसॉफ़्ट की ओर से  प्राप्त होगा और आप उस पर क्लिक करके नयी विंडो 11 को अपने कम्प्युटर या लैपटाप में इन्स्टाल कर पाओगे । जैसा की इससे पहले माइक्रोसॉफ़्ट विडोस के versions में होता आया है ।

विंडोज 10 के रिलीस के दौरान 2015 में माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा था की अब वो विंडोज के नए version नहीं बनाएँगे । फिर भी समय की मांग को देखते हुए ऐसी अटकलें लगाई जा रही है की  माइक्रोसॉफ़्ट हो सकता है के 24 जून को विंडोस का नया version लॉंच कर दे । जिसे windows 11 का नाम दिया जा रहा है । Internet ओर सोश्ल मीडिया पर इस महीने के शुरुवात से ही windows 11 के लीक की खबरें छाई हुई है बहुत सारी वैबसाइट पर इसको डाउन्लोड करने के लिंक्स भी आ गए है जो की बिलकुल फेक है  । काफी सारी विडिओस भी अलग अलग platforms पर देखने को मिल रही है । उनकी सत्यता का असली पता तो 24 जून को ही चल पाएगा ।   www.singhblog.co.in

Thanks- www.singhblog.co.in

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

2 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post