हिमाचल प्रदेश के फॉरेस्ट डिपार्टमेन्ट में निकली "फॉरेस्ट गार्ड " की भर्ती । जाने कब और कहाँ और कैसे आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

                 Himachal Pradesh Forest Department Vacancy 2021

HIMACHAL GOVERNMENT JOBS


HP Forest Department Recruitment 2021

जो युवा हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित होने वाली वन रक्षक (फॉरेस्ट गार्ड) की भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी है है । हिमाचल प्रदेश वन मुख्यालय की ओर से एक आदेश जारी हुआ है जिसमे कहा गया है के फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा जो की काफी समय से कोविड की वजह से टाली जा रही थी उसके लिए अब 5 जुलाई से संबन्धित जिले के मुख्य अरण्यपाल या वन अरण्यपाल भर्ती के लिए मापदंड ओर चयन के संबंध में विज्ञापन जारी करेंगे । यानि आने वाली 5 जुलाई को आपके जिले के मुख्य अरण्यपाल कार्यालय में भर्ती प्रक्रिया से संबन्धित नोटिस जारी हो जाएंगे ।

पोस्ट को पढ़ने के बाद आगे अपने दोस्तों से जरूर share करें ताकि इस जानकारी का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें  

भर्ती के लिए नियम व शर्ते :

जो निम्न शर्तों को पूरा करती हों वो भर्ती के लिए अप्लाई कर सकती है : HP Forest Guard Recruitment 2021 Apply Online

पोस्ट – 311 वन रक्षक

शिक्षा – 12वीं पास

आयु – 18 से 30 वर्ष

आवेदन – कोविड के कारण इस बार आवेदन केवल ऑनलाइन ही मांगे जाएंगे ।

शारीरिक दक्षता परीक्षा – सितंबर अंत में होने की संभावना है

लिखित परीक्षा – 31 अक्तूबर को

परिणाम – ओर दिसंबर की शुरुवात में ही परीक्षा के परिणाम जारी हो जाएंगे ।

 

विशेष सूचना 

किन –किन मंडलों में कितनी वकेनसी रहेगी :

नाम         पदों की संख्या

नाहन     20  

कुल्लू -     30

बिलासपुर – 30

चंबा – 15

धर्मशाला – 57

हमीरपुर – 37

मंडी   - 35

रामपुर – 23

शिमला – 24

सोलन – 17

जीएचएनपी शंसी – 5

वन्यजीव शिमला – 15

वन्यजीव धर्मशाला – 3

वन निगम – 75

 

भर्ती के लिए क्या क्या तैयारियां करनी है आपको :

1.   100 मीटर ओर 800 मीटर की रेस होगी

2.   लॉन्ग जंप – 10 फुट - कवालीफ़ाई करने के लिए

3.   हाई जंप – 3 फुट – कवालीफ़ाई करने के लिए

4.   मेडिकल टेस्ट होगा

5.   Comman Entrance Examination (CEE) होगा

ओर अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके नोटिफ़िकेशन डाउन्लोड कर सकते हें : Official Website


 
आपको दी गयी जानकारी कैसी लगी नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में हमे बताना न भूलें ओर इस जानकारी को अधिक से आधिक लड़के /लड़कियों तक भेजें । यदि आपको ओर अधिक जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट में बता सकते है । www.singhblog.co.in

HP Forest Guard Bharti-2021,

 HP Forest Guard Recruitment 2021

-Singh’s Blog

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

2 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

  1. What is the casino? - SEPT
    The best casino online 온라인카지노 is the One of the main reasons why casinosites.one people are spending money 메리트카지노 on a game is by having a few options. gri-go.com One of the reasons bsjeon.net

    ReplyDelete
Previous Post Next Post