फ़्रेडशिप डे 2021 Friendship Day 2021 : 01 अगस्त 2021 पर विशेष

फ़्रेडशिप डे 2021 Friendship Day 2021 : 01 अगस्त  2021 पर विशेष   

फ़्रेडशिप डे 2021 Friendship Day 2021 : दुनियाभर में मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे यानि मित्रता दिवस भारतवर्ष में हर वर्ष अगस्त महीने के पहले रविवार के दिन मनाया जाता हैं । इस वर्ष अगस्त महीने का पहला रविवार 1 अगस्त को आ रहा हैं इस लिए इस वर्ष यानि 2021 का मित्रता दिवस 1 अगस्त 2021 को मानाया जाएगा । इस दिन सभी दोस्त मिलकर अपनी दोस्ती को बड़ी ही खुशियों के साथ सेलिब्रेट करते हैं । दोस्त लोग अपने दोस्तो को बेंड्स बांधते हैं, कार्ड्स देते हैं, फूल और चॉकलेट देते हैं और भिन्न –भिन्न तरीके से इस दिन को मानते हैं वही  बहुत से दक्षिणी देशों में इस दिन लेट नाइट पार्टीस का भी प्रचलन है। बाहरी देशों के साथ –साथ भारत में भी अब लोग फ़्रेडशिप डे को बड़ी धूमधाम से मानते हैं ।    

सही मित्र की पहचान : कहा जाता है के दोस्त दूसरी फॅमिली की तरह होते हैं जो हर दुख व सुख में अपने मित्रों के साथ खड़े रहते हैं ।दुनिया भर में दोस्ती की अलग- अलग मिसालें मिलती हैं । एक सच्चा व अच्छा दोस्त आज के समय में मिलना बहुत कठिन काम हो गया हैं । ज़्यादातर लोग केवल अपने स्वार्थ के लिए ही मित्रता करने का आडंबर रचते हैं । तो हमें ऐसे मित्रो से भी सावधान रहने की आवश्यकता हैं । सही मायने में यदि देखा जाए तो सच्चा मित्र वही है जो आपके सुख में कम लेकिन दुख के समय में या किसी परेशानी के समय में ज्यादा साथ रहा हो। ऐसे मित्र को बिलकुल भी नहीं भूलना चाहिए आपको भी चाहिए की यदि कभी आपके ऐसे मित्र पर कभी कोई विपत्ती पड़े तो आप भी उसके साथ कंधे से कंधा मिला कर खडे हों।

इस लेख का मतलब ये बिलकुल नहीं हैं के आप अपने हर मित्र को शक की दृष्टि से देखने लग जाओ इसका मतलब यह है के आपको अपने विवेक से काम लेना है और अपनी भावनाओं को संभालते हुए हर प्रकार सोच – समझ कर ही निर्णय लेना चाहिए ।

फ्रेंडशिप डे की शुरुवात /हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2021 कब है?: दुनिया भर में फ्रेंडशिप डे अलग अलग दिन मनाने की परंपरा चली आ रही है वैसे इसकी 1930 में जोयस हाल ने होलमार्क कार्ड्स से इसकी शुरुवात की थी बाद में 1958 में अंतर्रराष्ट्रिय फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसके बाद हर वर्ष 30 जुलाई को विश्व मित्रता दिवस मनाने का फैसला लिया गया । वहीं भारतवर्ष में फ्रेंडशिप डे हर वर्ष अगस्त महीने में पड़ने वाले पहले रविवार के दिन मनाया जाता हैं ।

श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती: भारत में वेसे तो दोस्ती की बहुत सी मिसालें मिलती हैं । बहुत से लोग अपने दोस्तों के लिए जान तक न्योछार करने के लिए तैयार रहते हैं । भारतवर्ष में दोस्ती की ये प्रथा काफी पुराने समय से प्रचलित है, जैसे आपने श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती की अलग – अलग कथाएँ सुनी होंगी कैसे श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती उनकी शिक्षा स्थली उज्जैन से चालू हुई और जब सुदामा जो की एक बिलकुल ही निर्धन ब्राह्मण था तो कृष्ण भगवान किस प्रकार सुदामा की उस समय में सहायता करते हैं ओर उसकी गरीबी का अंत करते हैं ।ओर इसी प्रकार आज के समय में  भी ऐसे बहुत से मित्र होते हैं जो अपने मित्रों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं आज की युवा पीढ़ी को भी आवश्यकता है की वो भी अपनी दोस्ती को सकारात्मक तरीके से रखे न की किसी दोस्त का नजायज फायदा उठाने के लिए। हमे जोश के साथ साथ होश से भी काम लेने को अत्यंत आवश्यक है दोस्ती की सही मायने में कोई परिभाषा नही होती जैसे कहा भी जाता है के जब बाप का जूता बेटे के पांव में आने लग जाए तो वो बाप बेटे से अधिक दोस्त हो जाते है , इसी प्रकार दोस्ती किसी से भी हो सकती है भाई बहनों में, लड़का लड़की में , बाप बेटे में बस आवश्यकता है सही तरीके से निभाने की ।

  इसी के साथ आप सब को भी मित्रता दिवस/ फ्रेंडशिप डे / दोस्ती दिवस की हार्दिक शुभकामनाए । स्वस्थ रहें और मस्त रहें इस आर्टिक्ल/पोस्ट को अपने सच्चे दोस्तों से share करना न भूलें ।

 

    

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

3 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post