02 अगस्त को घटेगी एक बड़ी खगोलीय घटना: आसमान होगा “चमकदार” Saturn at Opposition 2021

 02 अगस्त को घटेगी एक बड़ी खगोलीय घटना: आसमान होगा “चमकदार” Saturn at Opposition

 हमारे सौर मण्डल में वैसे तो आए दिन कुछ न कुछ खगोलीय घटनाएँ घटती रहती हैं लेकिन अगस्त का ये महीना खगोलीय घटना प्रेमियों के लिए खास होने जा रहा हैं । इस महीने यानि कल एक खगोलीय घटना घटने जा रही हैं जिसमे 82 चंद्रमाओं वाले शनि गृह का 1 चंद्रमा वाली पृथ्वी गृह से सामना होने जा रहा हैं । इस दौरान शनि गृह पृथ्वी के काफी करीब होगा और अपेकक्षाक्र्त अधिक चमकीला ओर बड़ा भी दिखाई देने वाला है ।  #SinghBlog

इस घटना के दौरान शनि, सूर्य की परिक्रमा करते हुए पृथ्वी ओर सूर्य के बीच आ जाएगा । इस खगोलीय घटना को सेटर्न एट ओपोजीशन (Saturn at Opposition) का नाम दिया जा रहा हैं ।       

खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार शनि गृह पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा । ओर इसे आसमान में बिना किसी उपकरण के भी देखा जा सकेगा । यदि आप इसे दूरबीन की सहायता से देखते हो तो इसके रिंग लगभग 18 डिग्री के झुकाव पर दिखाई देंगे ।  #SinghBlog

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें की शनि गृह सूर्य की परिक्रमा करने में 29 साल 6 महीने का समय लेता हैं । जबकि पृथ्वी केवल 365 दिनों में ही पृथ्वी की परिक्रमा पूर्ण कर लेती हैं ।

इस घटना के दौरान शनि गृह को देखना काफी आसान होगा ये आसमान के बिलकुल खाली हिस्से में दिखाई देगा यह एक पीले तारे के रूप में दिखेगा जिसका आकार बड़ा होने के कारण इसकी रोशनी तिमटिमाएगी नही बल्कि स्थिर दिखाई देगी । आप इस घटना को आधी रात के समय बिना किसी उपकरण के देख पाएंगे बशर्ते आपके एरिया में आसमान साफ हो ।

चंद्रमा और शुक्र गृह का सामना (शुक्र –चंद्र युति) :  ओर इसी महीने 11 अगस्त को एक ओर घटना घटने जा रही है जिसमे चंद्रमा और शुक्र गृह एक दूसरे के काफी करीब होंगे । इस घटना को सूर्य अस्त के बाद आसमान में देखा जा सकेगा ।


उल्का बोछार: 11 से 12 अगस्त के बीच के समय में आसमान में उल्का बौछार होने की भी संभावनाएँ हैं ।

ये जानकारी आपको कैसी लगी अपने कोमेंट्स के माध्यम से हमें बताना न भूलें । ओर साथ इस खबर को अपने दोस्तो से share करना न भूलें ।  #SinghBlog

  

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

Post a Comment

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post