पंजाबी सिंगर,actor जस्सी गिल का नाहन, (सिरमौर)
हिमाचल प्रदेश का दौरा :
Himachal Pradesh: देव भूमि हिमाचल प्रदेश अपनी प्राकर्तिक सुंदरता
के लिए ओर देवी देवताओं की भूमि के नाम से विश्व प्रसिद्द है । अभी हाल ही में आई कोरोना
केसों में कमी के बाद अब जब जनजीवन दुबारा पटरी पर लौट रहा है । वहीं काफी समय से घरों
में बंद लोग भी अब बाहर निकाल रहे है । क्योंकि अभी गर्मी का मौसम है तो लगभग सभी लौग
पहाड़ों की ओर जाने का प्रोग्राम्स बनाते है । ओर इसी चीज का परिणाम है , के आजकल
हिमाचल , उत्तराखण्ड, जम्मू & कश्मीर में पर्यटकों की भरमार है । इसी बीच पंजाब के बहुत प्रचलित सिंगर,डांसर और एक्टर - जस्सी गिल भी हिमाचल घूमने आए थे ।
वे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन शहर में अकसर आते रहते है ।
कई बार शूटिंग के लिए नाहन आते है और कई बार शिमला या पोंटा साहिब
जाते वक्त अपने हर दौरे में वो नाहन के आम वाला गाँव के पास सड़क के किनारे खड़ी होने
वाली बर्गर वैन से बर्गर खाना नही भूलते ;
विडियो by: ilovemycitynahan
आशा है के आपको ये जानकारी पसंद आई होगी । यदि आप जस्सी गिल
के फेन है तो इस जानकारी को उनके चाहने वालों से share करना न भूलें ।

Nice
ReplyDeleteWaaaaw
ReplyDelete