जाने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के कौन - कौन से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं ?
प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी #Cheer4India लॉन्च किया है , अपने सभी ओलंपिक खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए।
टोक्यो ओलंपिक 2020 : 23 जुलाई 2021 से 08 अगस्त 2021 होने जा रहा है
Tokyo Olympic 2020: कोरोना वायरस के चलते पिछले वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक गेम्स रद्द हो गयी थी। जिनका आयोजन पिछले वर्ष जापान के टोक्यो में 24 जुलाई 2020 से 09 अगस्त 2020 के बीच होना था । किन्तु अब इन गेम्स का आयोजन इस वर्ष यानि 2021 में 23 जुलाई 2021 से 08 अगस्त 2021 के बीच टोक्यो में किया जा रहा है । ओलम्पियाड गेम्स एक अंतर्राष्ट्रीय योजनाबद्ध बहू – खेल प्रतियोगिता होती है । जिसमे विश्व के लगभग सभी देश भाग लेते है । ओलिम्पिक खेलों को कराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति होती है । यही समिति बोली के अनुसार निर्णय लेती है के ओलंपिक गेम्स कब और किस शहर/देश में होंगे । वैसे ओलंपिक गेम्स 2020 के लिए तीन शहरों ने अपनी बोली प्रस्तुत की थी जिसमे टोक्यो, इस्तांबुल और मैड्रिड ने अपनी बोली प्रस्तुत की थी । जिसमे अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति ने टोक्यो शहर को इसकी मेजबानी देने का फैसला लिया ।
बेसबोल, सोफ्टबोल, स्केटबोर्ड, सर्फिंग और कराटे गेम्स
को भी इस बार के टोक्यो ओलंपिक-2020 में शामिल किया गया है ।
भारत के कौन-कौन अथेलिट्स टोक्यो ओलिम्पिक में हिस्सा ले रहे
हैं ?
टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत की भागीदारी : भारतीय अथेलेटिक्स
महासंघ (एएफ़आई) ने 26 सदस्ययी टीम की घोषणा की है । जो 26 अथेलिट्स
टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उन सभी खिलाड़ियों के नाम निम्न प्रकार
से हैं :
पुरुष अथेलिट्स (17 सदस्ययी टीम) :
·
अविनाश साबले (3000 मीटर स्टैपल चेज़)
·
एमपी जाबिर (400 मीटर बढ़ा दौड़)
·
केटी इरफान , संदीप कुमार और राहुल रोहिल्ला
(20 किलोमीटर पैदल चाल)
·
गुरप्रीत सिंह (50 किलोमीटर पैदल चाल)
·
तेजिंदर पल सिंह तुर (गोला फेंक)
·
एम श्रीशंकर (लंबी कूद)
·
नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह (भाला फेंक)
·
नोआ निर्मल टॉम, नागनाथन
पंडी, मोहम्मद अनस, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब
(चार गुना 400 मीटर रिले )
·
एलेक्स एंटनी और सार्थक भाम्बरी
(चार गुना 400 मीटर मिश्रित रिले)
महिला अथेलिट्स (9 सदस्ययी टीम) :
·
कमलप्रीत कौर और सीमा अंतिल पुनिया
(चक्का फेंक)
·
अन्नु रानी (भाला फेंक )
·
दुति चंद (100 मीटर और 200 मीटर फर्राटा)
·
रेवती वीरमनी , धनलक्ष्मी शेखर और शुभा वेंकटेश
(चार गुना 400 मीटर मिश्रित रिले)
·
प्रियंका गोस्वामी और भावना जाट (20 किलोमीटर पैदल चाल )
एथिलिटिक्स के अलावा
तीरंदाजी में :
·
दीपिका कुमारी
·
तरुंणदीप राय
·
अतनु दास
·
प्रविन् जाधव
बैडमिंटन में:
·
पीवी सिंधु
·
बी साई
·
सिक्कि रेड्डी और चिराग सेठी (डबल्स)
बॉक्सिंग :
·
मैरी कॉम (51 किलोग्राम )
·
विकास कृष्ना (69 किलोग्राम)
·
लवलीना (69 किलोग्राम)
·
आशीष कुमार (75 किलोग्राम)
·
सतीश कुमार (91 किलोग्राम)
·
पुजा रानी (75 किलोग्राम)
·
अमित पंघाल (52 किलोग्राम )
·
सिमरनजीत कौर (60 किलोग्राम )
·
मनीष कौशिक (63 किलोग्राम)
गोल्फ में:
·
अनिरबान लहरी
·
उध्न मने
·
अदिति अशोक
फेंसिंग में :
·
भवानी देवी
जीमनास्टिक में :
·
प्रणीत नायक
हॉकी में :
·
भारत की महिला और पुरुष टीम दोनों हिस्सा लेंगी ।
जूडो में :
·
सुशीला देवी
शूटिंग में :
·
अंजुम मोदगिल (10 मीटर)
·
दीपक कुमार (10 मीटर)
·
दिव्यांश सिंह (10 मीटर)
·
अपुर्व चंदेला (10 मीटर)
·
तेजस्विनी साँवंत (50 मीटर)
·
संजीव राजपूत (50 मीटर)
·
ऐश्वर्या प्रताप (50 मीटर )
·
मनु भाकर (10 मीटर)
·
सौरव चौधरी (10 मीटर)
·
अभिषेक वर्मा (10 मीटर)
·
राही (25 मीटर)
·
चिंकी यादव (25 मीटर)
·
अंगद वीर सिंह (स्कीट)
·
मिराज सिंह (स्कीट )
सविम्मिंग में :
·
सजन प्रकाश
टेबल टैनिस :
·
शरथ कमल
·
सथियान
·
सुतीर्था मुखर्जी
·
मनिका बत्रा
टेनिस में :
·
सानिया मिर्जा और अंकिता रैना
वेटलिफ्टिंग में :
·
मीराबाई चाणु
रेस्लिंग में :
·
साक्षी मलिक
·
सीमा बिसला
·
वीनेश फोगाट
·
अंशु मालिक
·
बजरंग पुनिया
·
रवि कुमार दहिया
·
सोनम मालिक
·
दीपक पुनिया
सैलिंग में :
·
नेत्रा कुमान्न
·
विष्णु सरवन्न
· केसी गणपती और वरुण
भारत को इस बार इन सभी खिलाड़ियों से बहुत सी उम्मीदें हैं । आप सब भी सभी खिलाड़ियों के लिए प्रार्थना करें के ये खिलाड़ी ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करें और भारत को गौरान्वित करें ।


All the best 👍✌️
ReplyDeleteThanks
DeleteNice information
ReplyDeleteThanks
DeleteBahut hi labhprad jankari. Is jankari ke liye aapka aur aapki puri team ka aabhar ...
ReplyDeleteSuperb
ReplyDelete