विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में पहलवान : प्रिया मलिक ने जीता गोल्ड मेडल Priya Malik wins Gold in World Cadet Wrestling Championship

 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में पहलवान : प्रिया मलिक ने जीता गोल्ड मेडल priya malik gold medal


हंगरी में चल रही विश्व कैडेट चैम्पियनशिप में प्रिया मलिक ने 75 किलोग्राम वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में बेलारूस की प्रतिभागी को 5-0 से हारा कर गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) भारत के नाम किया । प्रिया मलिक जो की भारत के हरियाणा राज्य से आती हैं ने 2019 में हुए खेलो इंडिया गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीता था ।

मीराबाई चानु के बाद जिन्होने कल टोकयों ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीता था के बाद आज दूसरा मौका है भारत को गौरान्वित होने का । भारत का डंका पूरे विश्वभर में बजाने का ।

भारतीय महिला शक्ति ने भारतवासियों का सीना फकर से चौड़ा कर दिया है । दोनों खिलाड़ियों को बड़ी –बड़ी नामी हस्तियों के बधाई संदेश मिलने शुरू हो गए है। जिनमे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी , भारत के राष्ट्रपति- श्री रामनाथ कोविन्द , रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर , हरियाणा के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री शामिल है।

वहीं मीराबाई चाणु के लिए मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा 1 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा कर दी गयी है ।

टोक्यो ओलंपिक में आज यानि 25 जुलाई 2021 को अभी तक पी. वी. सिंधु जो की भारतीय बेडमिंटन प्लेयर हैं ने भी अपना पहला मैच जीत लिया है । दोपहर 1.30 पर आज भारतीय मुकेबाज़ मैरी कॉम का मुक़ाबला होने जा रहा है। #Cheer4India

#SinghBlog की ओर से भी दोनों खिलाड़ियों को बहुत –बहुत बधाई । इस लेख को आगे share करना न भूलें ।

 

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

8 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

  1. Sir,thank you for such information

    ReplyDelete
  2. Hame apne desh ki narishakti par garv hai jai Hindi Jai Bharat

    ReplyDelete
  3. Sir aapke dwara pradan jankari bilkul saaf or sahi hoti hai. Aise hi hamara margdarshan karte rahiye.. dhanyavad -Uday Pratap Singh- Gorakhpur

    ReplyDelete
Previous Post Next Post