टोक्यो ओलंपिक 2020 समापन समारोह : बजरंग पुनिया होंगे ध्वजवाहक Tokyo Olympic 2020 Closing Ceremony
कोरोना के समय में हुए इस सफल आयोजन के लिए टोक्यो ओलंपिक एसोसिएशन
की पूरी टीम कबीले तारीफ है । जिनहोने इस मुश्किल समय में भी इतने बड़े स्तर के आयोजन
को सफलतापूर्वक सम्मपन किया । #SinghBlog
ओलंपिक खेलों का आयोजन हर 4 वर्ष में एक बार होता है ओर अगला
ओलंपिक 2024 में पेरिस , फ्रांस में होने जा रहा है। आज शाम को को टोक्यो
ओलंपिक के समापन के अवसर पर फ्रांस देश का राष्ट्रगान होगा
उसके बाद ओलंपिक का झण्डा फ्रांस के ओलंपिक अधिकारियों को दे दिया जाएगा । क्योंकि
2024 में फ्रांस के पेरिस शहर में ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है। ओर उसके तुरंत
बाद ओलंपिक खेलों की उल्टी गिनती भी चालू हो जाएगी जो 2024 में पेरिस में ओलंपिक गेम्स
आरंभ होने तक चलती रहेगी । #SinghBlog
इस बार के ओलंपिक गेम्स में भारत का प्रदर्शन सराहनीय रहा है
। भारत के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखते हुए भारत को 7 मेडल जीतने में सफलता
हासिल की ओर इसी के साथ भारत ओलंपिक पदक तालिका में 48वें स्थान
पर रहा। जिसमे भारत ने 1
स्वर्ण पदक (नीरज चोपड़ा), 2 सिल्वर पदक (मीराबाई चानु , रवि कुमार दहिया), 4 कांस्य पदक (बजरंग पुनिया, लवलीना, भारतीय हॉकी टीम, पीवी सिंधु) । प्रदर्शन इन सभी खिलाड़ियों के विषय में ओर अतिरिक्त जानकारी
के लिए उनके नाम पर क्लिक करके जान सकते हैं । #SinghBlog
इसके साथ ही आपको बता दें के इस ओलंपिक गेम्स में : #SinghBlog
·
यूएसए – 39 गोल्ड , 41 सिल्वर ओर 33 ब्रोंज़ लेकर प्रथम
·
चीन – 38 गोल्ड, 32 सिल्वर ओर 18 ब्रोंज़ लेकर दूसरे
·
जापान – 27 गोल्ड 14
सिल्वर ओर 17 ब्रोंज़ लेकर तीसरे
·
ग्रेट ब्रिटेन – 22 गोल्ड, 21 सिल्वर ओर 22 ब्रोंज़ के
साथ चौथे
·
रूस – 20 गोल्ड, 27 सिल्वर ओर 23 ब्रोंज़ के साथ 5वें स्थान
·
औस्ट्रेलिया – 17 गोल्ड , 7 सिल्वर ओर 22 ब्रोंज़ के
साथ छटे
·
निदरलेंड – 10 गोल्ड, 12 सिल्वर ओर 14 ब्रोंज़ के साथ 7वें
·
जर्मनी – 10 गोल्ड, 11 सिल्वर ओर 16 ब्रोंज़ के साथ 9वीं
·
इटली- 10 गोल्ड, 10 सिल्वर ओर 20 ब्रोंज़ के साथ 10वें
·
फ्रांस – 10 गोल्ड , 12 सिल्वर ओर 11 ब्रोंज़ के साथ 8 वें
·
ओर इसी श्रंखला में भारत – 1 गोल्ड, 2 सिल्वर
ओर 4 ब्रोंज़ के साथ – 48वें स्थान पर रहा
·
बोस्टन, बुर्किना फासो, घाना, ग्रेनाडा, कुवैत, मॉल्डोवा, सीरिया देश – केवल 1-1 ब्रोंज़ के साथ 86वें स्थान पर रहे ।
·
भारत की ओर से जिन खिलाड़ियों ने भाग लिया उनकी लिस्ट के लिए
यहाँ क्लिक करें :Tokyo Olympic Indian Players List



Nice information
ReplyDeleteJai hind
ReplyDeleteSuperb information
ReplyDeleteAapke blogs ki bhasha bilkul saral hoti hai mujhe bahut pasand aati hai
ReplyDelete