नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास : भारत के नाम गोल्ड मेडल Neeraj Chopra wins Gold Medal in Tokyo Olympic 2020

 नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास : भारत के नाम गोल्ड मेडल  Neeraj Chopra wins Gold Medal in Tokyo Olympic 2020


टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के जेवलीन थ्रोवर-  नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास । नीरज ने आज हुए फ़ाइनल मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे लंबा जेवलीन थ्रो किया । नीरज ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर भारत के नाम गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) किया । नीरज का प्रदर्शन कबीले तारीफ रहा ओर उन्होने भारत का स्वर्ण जीतने का सपना भी पूरा कर दिया । ये टोक्यो ओलंपिक 2020 में चल रही स्परधाओं में भारत का पहला स्वर्ण पदक हैं।  

नीरज चोपड़ा :  हरियाणा  के पानीपत जिले के छोटे से गाँव खांद्रा के रहने वाले हैं । नीरज ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से पूरी की है ओर नीरज ने अपने एथेलेटिक करियर की शुरवात पोलैंड में साल 2016 में हुए IAAF वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप से की थी जिसमें नीरज ने 86 मीटर दूर भाला फेंक कर भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया था । ओर इसके बाद उन्हे 19 वर्ष की आयु में ही भारतीय सेना में जूनियर कमिसन्ड ऑफिसर (सूबेदार) के पद पर नियुक्ति मिल गयी ।   #SinghBlog I#Cheer4India

इससे पहले भी साल 2018 में नीरज ने इन्डोनेशिया में हुई एसियन गेम्स में 88 मीटर भाला फेंक कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था । ओर इसी क्रम में नीरज ने अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखते हुए 2017 में हुए एसियन एथेलेटिक चैम्पियनशिप में भाग लिया ओर 85 मीटर दूर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता । नीरज को बीच में उनके कंधे में चोट भी आ गयी थी फिर भी उन्होने आपनी मेहनत जारी राखी ओर आज टोक्यो में हुए जेवलीन थ्रो फ़ाइनल मुक़ाबले में स्वर्ण पदक जीत कर भारतवासियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी । #SinghBlog I#Cheer4India

नीरज का प्रदर्शन देख कर सभी भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया । हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल वीज तो नीरज का प्रदर्शन देखकर खुद को नाचने से भी नही रोक पाये । ओर उन्होने नीरज की जीत पर खुब डांस किया । नीरज के स्वर्ण पदक जीतने के बाद उनके लिए बधाइयों का सिलसिला चालू हो गया जिसमे भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, खेल मंत्री , रक्षा मंत्री , गृह मंत्री हरियाणा के मुख्यमंत्री ओर भी बड़ी – बड़ी हस्तियों ने अपनी शुभकामनाएँ ओर बधाई संदेश नीरज को दिये ।

हमारी पूरी टिम की ओर से भी नीरज चोपड़ा को बहुत –बहुत बधाई । दोस्तो इस जानकारी को अपने दोस्तों से share करना न भूलें । #SinghBlog I#Cheer4India  

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

4 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post