पी. वी. सिंधु ने रचा इतिहास : कांस्य पदक पर किया कब्जा PV Sindhu Match: Wins Bronze Medal for India
पी. वी. सिंधु ने रचा इतिहास : टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की बेडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने रचा इतिहास सिंधु ने आज हुए कांस्य पदक मुक़ाबले में चीन की बी. जे. ही. को 21-13, 21-15 से हरा कर कांस्य पदक भारत की झोली में डाला ।
पी. वी. सिंधु की जीत
के बाद दुनियाभर से बधाई संदेश सिंधु को मिलने लग गए हैं ।ओर इसी के साथ सिंधु ओलंपिक में 2 बार मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी
सिंधु पिछले कल हुआ सेमी फ़ाइनल मुक़ाबला चीन की ही टी. वाई. टाई से 21-18 ओर 21-12 से हार गयी थी । जिसके बाद आज उनका मुक़ाबला कांस्य पदक के लिए थी । इस मुक़ाबले को सिंधु ने पूरी जी जान से खेला और भारतवासियों को सीना गर्व से चौड़ा कर दिया । टोक्यो ओलंपिक में ये अभी तक का भारत का दूसरा मेडल हैं । पहला रजत पदक मणिपुर से आने वाली भारतीय भारतोलक खिलाड़ी साइखोंम मीराबाई चानु ने भारत के नाम किया है।
सिंधु जिनसे मेडल लाने के कयास पहले से लगाए जा रहे थे । सिंधु उन सभी क्यासो पर पूरा उतरी और भारत को मेडल दिलाने में सफल हुई । भारत की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने सिंधु को बधाई संदेश दिया है ओर भी कई नामी हस्तियों के बधाई संदेश सिंधु को मिल रहे हैं ।
हमारी ओर से भी दोनों खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ www.singhblog.co.in #Singhblog

Nice
ReplyDelete