भारत का यह गाँव संयुक्त राष्ट्र के अवार्ड के लिए नामांकित – मिलेगा “बेस्ट टूरिज़म विलेज अवार्ड” ।

 भारत का यह गाँव संयुक्त राष्ट्र के अवार्ड के लिए नामांकित – मिलेगा “बेस्ट टूरिज़म विलेज अवार्ड” । Indian Village nominated for-UNWTO -World Tourism Organization Award

जैसा की आप सब जानते हैं की भारत विविधताओं का देश है ओर भारत का हर राज्य की अपनी अपनी खासियत ओर विविधताओ के लिए जाना जाता है। ओर इसी श्रेणी में भारत का मध्य प्रदेश राज्य अपनी अद्भुत स्थापत्य कला ओर प्राक्रतिक सौन्दर्य का धनी है। मध्य प्रदेश के निवाडी जिले ओरछा के लाडपुरा खास गाँव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव श्रेणी में नामित किया गया है । मध्य प्रदेश प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव ने शनिवार को ये जानकरी साझा करते हुए बताया है की केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने ओरछा, मध्य प्रदेश के लाडपुरा खास गाँव को यू एन डबल्यू टी ओ (UNWTO) पुरस्कार के लिए “सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव” (Best Tourism Village) श्रेणी के लिए नामित किया गया है । साथ ही उन्होने जानकारी दी की लाडपुरा खास के साथ –साथ मेघालया और तेलंगाना राज्य से भी दो अन्य गाँव के नामों को इस श्रेणी के लिए नामित किया गया है । 

मुख्यमंत्री का ट्वीट : राज्य के मुखमंत्री ने अपने टिवीटर हेंडल से ट्वीट करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा की “ हमारा प्रदेश नेसर्गिक प्राक्रतिक सौंदर्य के साथ अद्भुत स्थापत्य काला का धनी प्रदेश है । अब पर्यटन सिर्फ मनोरंजन ही नही बल्कि रोजगार , स्थानीय संस्कृति, खान- पान, कला और स्थापत्य कला का केंद्र-बिन्दु भी बनकर उभरा है।“ वहीं राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव ने यह भी बताया की पर्यटन के क्षेत्र में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से “ग्रामीण पर्यटन” परियोजना आरंभ की गई है । ओर इस परियोजना के अंतर्गत अगले पाँच वर्षों में प्रदेश के लगभग सौ गाँवों को पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा । इन गाँव में ओरछा , खजुराहो, मांडू , पंचमढ़ी , पन्ना नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क, आदि क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा ।  

UNWTO यूएनडबल्यूटीओ (यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड टूरिसम ऑर्गनाइज़ेशन): यूएनडबल्यूटीओ यानि संयुक्त राज्य विश्व पर्यटन संगठन ये संयुक्त राज्य की एक विशेष एजेंसी है जिसका का निर्माण 01 नवंबर 1975 में हुआ था । ओर इसका मुख्य कार्यालय (Headquarters) मैड्रिड, स्पेन में स्थित है । यूएनडबल्यूटीओ पर्यटन के क्षेत्र में अग्रिणी अनतर्राष्ट्रीय संगठन के रूप में आर्थिक विकास, समवेशी विकास और पर्यावरणीय स्थिरता के चालक के रूप में बढ़ावा देता है और दुनियाभर में पर्यटन ज्ञान ओर नीतियों को आगे बढ़ाने के क्षेत्र को नेर्तत्व और समर्थन प्रदान करता है । साथ ही यूएनडबल्यूटीओ गरीबी खत्म करने ओर विश्व शांति ओर समृद्धि के उद्देश से कार्य करता है।  

आजकल के समय में किसी भी क्षेत्र का पर्यटन की दृष्टि से विकास मतलब उस राज्य के बेरोजगार युवाओं / निवासियों के लिए रोजगार के अवसर यानि उस क्षेत्र की आर्थिक स्थिति सुधार। क्योंकि यदि किसी क्षेत्र में पर्यटन बढ़ेगा तो वहाँ के युवाओं ओर निवासियों के लिए रोजगार के उतने ही अधिक अवसर बढ़ेंगे। वहाँ की हस्तकला / संस्कृति / खेल –कूद / भाषा / वाध्य यंत्र/ नृत्य कला / भोजन आदि  को नयी पहचान मिलेगी साथ ही साथ क्षेत्र का सामाजिक ओर आर्थिक विकास होगा । 

दोस्तो, इन महत्वपूर्ण जानकारियों को आगे share करते रहें  ताकि ओर लोग भी इन जानकारियों से लाभान्वित हो सकें ।  #SinghBlog

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

1 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post