Haryana FCI Watchman Vacancy 2021
Haryana FCI Watchman Vacancy 2021 : भारत सरकार के उपक्रम फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) हरियाणा में चौकीदार और सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं । इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आप ऑनलाइन आवेदन 20 अक्तूबर से कर सकेंगे । भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप लेख को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तो से share करना न भूलें : #SinghBlog
FCI Haryana
कुल पद: 380
आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष
शिक्षा – 8वीं कक्षा पास चौकीदार के लिए और सिक्योरिटी गार्ड के लिए 5वीं पास
आवेदन – केवल ऑनलाइन माध्यम से
आवेदन तारीख – 20 अक्तूबर से 19 नवंबर 2021 तक
भर्ती प्रक्रिया – लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा
यानि ऊमीद्वार को लिखित परीक्षा में मेरिट लाने के
बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा जिसमे पुरुष ऊमीद्वारों के लिए 1000 मीटर
की दौड़ , महिला ऊमीद्वारों के लिए 800 मीटर की दौड़ , लॉन्ग जंप
– 3.95 मीटर पुरुष , 2.74 मीटर महिला ,
हाई जंप – 1.14 मीटर पुरुष वहीं महिला ऊमीदवर के लिए 0.90 मीटर
हाई जंप होगा बाकी ऊमीदवार के आयु के अनुसार इन सीमाओं में भी कटौती की गयी हैं जो
की निम्न अनुसार हैं :
फीस : अब बात करते हैं
फीस की तो ऊमीद्वारों को इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए 250 रुपये फीस अदा करनी
पड़ेगी
यदि आप इस भर्ती
से जुड़ी और विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर FCI हरियाणा
का आधिकारिक नोटिफ़िकेशन पढ़ें :
यदि आप इस भर्ती
के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें :
दोस्तो, यदि आप
सभी से अनुरोध है के आप इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों से share करें। #SinghBlog

