CGHS CARD ONLINE APPLY HINDI I सीजीएचएस कार्ड ऑनलाइन
CGHS CARD (सीजीएचएस कार्ड
(Central Government Health Scheme) :- सीजीएचएस कार्ड ये स्वास्थय एव परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की एक योजना है केंद्र सरकार के
करामचरियों के लिए ओर केंद्र सरकार से रिटायर हो चुके पंशनेर्स के स्वास्थय की देखभाल
के लिए । केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सीजीएचएस स्वास्थय सुविधाओं का लाभ
लेने के लिए सीजीएचएस कार्ड बनाना होता है । ये कार्ड पहले सिम्पल कागज पर बनाता था
किन्तु अब इसे प्लास्टिक कार्ड पर प्रिंट किया जाता है । क्योंकि बहुत सारे केसेस में
कागज का कार्ड खराब हो जाता था तो इन सब समसयाओं को देखते हुए सरकार ने इसे प्लास्टिक
कार्ड में बदलने का फैसला लिया ।
Content/ विषय :
Ø CGHS के बारे में विशेष
Ø CGHS कार्ड के क्या क्या फ़ायदे है?
Ø जिन केंद्रीय कर्मचारियों
के पास ये CGHS कार्ड नही है वो सीजीएचएस का लाभ कैसे लें ?
Ø या जिन जगहों पर
सीजीएचएस सुविधा नही है वो इसका लाभ कैसे लें ?
Ø CGHS बनवाने
के लिए क्या – क्या करना होता है?
Ø CGHS CARD ONLINE APPLY सीजीएचएस कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
Ø क्या जो कर्मचारी
CGHS
कार्ड ऑनलाइन अप्लाई नही कर सकते हो ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है ?
Ø CGHS Card में नए फैमिली मेम्बर को कैसे add करें? CGHS New Member Addition/deletion form.
Ø डिस्पेन्सरी कैसे
बदलें ? How to change dispensary in CGHS?
Ø CGHS Pensioner card कैसे बनवाएँ ?
CGHS के बारे में विशेष :
·
CGHS वर्तमान समय
में लगभग 38.5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों ओर पेसनर्स को स्वास्थय सेवाएँ दे रहा है ।
·
CGHS वर्तमान समय
में देश की 74 शहरों में अपनी सेवाएँ दे रहा है ।
·
CGHS पिछले 6 दशकों
से यानि पिछले लगभग 60 सालों से अपनी सेवाएँ दे रहा है ।
·
CGHS अभी तीन तरह
की स्वास्थय सेवाएँ देता है:
1. Allopathic
2. Homeopathic
3. Indian System of Medicine – यानि आयुर्वेदिक, यूनानी ओर योग।
CGHS कार्ड के क्या क्या फ़ायदे है: यदि
आपके पास सीजीएचएस कार्ड है तो आप सीजीएचएस डिस्पेन्सरी से रेफर करावा के किसी भी CGHS पेनल वाले बड़े हॉस्पिटल में अपना इलाज कारवा
सकते है वो भी सरकार के दावरा तय कीमतों पर। यानि जो बड़े प्राइवेट होस्पिटल्स होते
है वो अपने आप को CGHS के पेनल पर रजिस्टर कारवा लेते
है ओर सीजीएचएस ओर हॉस्पिटल के बीच एक करार बन जाता है के वो CGHS रेट्स पर ही मरीज का इलाज करेगा । सीजीएचएस में सभी टेस्ट्स ओर
इलाज के रेट्स पहले से ही तय होते है ओर पैनल पर आए हॉस्पिटल को उनही रेटस पर मरीज का
इलाज करना होता है । ओर जो पैसा कर्मचारी इलाज
में देता है वो उसके बिल लेकर अपने कार्यालय में लगा कर उनका भी reimbursement ले लेता है यानि जो पैसा इलाज में खर्च हुआ उसका सारा पैसा
कर्मचारी को कार्यालय से वापिस मिल जाता है ओर बड़े – बड़े Fortis , Appolo जैसे हॉस्पिटल में इलाज कम पैसों
में हो जाता है । ओर दूसरी तरफ सीजीएचएस से पेन्सनर कार्ड बनवा कर पेन्सनर्स अपना इलाज
किसी भी सीजीएचएस पेनल होस्पिटाल में सीजीएचएस से रेफर कारवा कर मुफ्त में करा सकते
है । पेन्सनर कार्ड बनवाने के लिए पेन्सनर को सीजीएचएस में कुछ कीमत देनी होती है लगभग
30000 रुपेय उसके बाद उसको लाइफटाइम मुफ्त सीजीएचएस सुविधाएं मिलती है ओर जो कर्मचारी
अभी सर्विस में है उसका हर माह के वेतन से कुछ 250 रुपेय कटता जाता है ।
जिन केंद्रीय कर्मचारियों के पास ये CGHS कार्ड
नही है वो सीजीएचएस का लाभ कैसे लें या जिन जगहों पर सीजीएचएस सुविधा नही है वो इसका
लाभ कैसे लें : जिन केन्द्रीय
कर्मचारियों के आसपास में सीजीएचएस डिस्पेन्सरी या सीजीएचएस सुविधा नही है । उन
क्षेत्रों में CGHS की AMA (Authorized Medical Attendants) होते है जिनकी लिस्ट समय -समय पर सीजीएचएस पर
आती रहती है । AMA यानि CGHS कुछ क्षेत्रों
के लिए doctors को सीजीएचएस पेनल पर ले लेती है । कर्मचारी अपने
क्षेत्र के AMA से लिखवा कर अपने कार्यालय से वहाँ से इलाज करवाने
की अनुमति लेकर अपना इलाज कारवा सकता है । ओर AMA के पास पावर होती है के वो अपने मरीज को उस क्षेत्र
के किसी भी बड़े होस्पिटाल में इलाज की अनुमति
दे सकता है यदि आवश्यक हो तो । तो इस प्रकार यदि आपके पास CGHS कार्ड नही है तो भी आप सीजीएचएस से स्वास्थय सेवाएँ ले सकते है ।
CGHS बनवाने के लिए क्या – क्या करना होता है: अब बात आती है के आप CGHS कार्ड
कैसे बनवा सकते है तो CGHS कार्ड के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई
कर सकते है जिसका लिंक नीचे दिया गया है उस लिंक पर क्लिक करके आपको अपनी ओर अपने कार्यालय
ओर अपने परिवार की पूरी जानकारी भरनी होती है । सारा फोरम भर जाने के बाद आपको उस फोरम
का प्रिंट निकाल कर अपने कार्यालय से सीजीएचएस के लिए फॉरवर्ड (अग्रेषित ) करना होता
है ओर आपको वो फोरम सीजीएचएस डिस्पेन्सरी में जमा करना होता है या जो सीजीएचएस ऑफिस
हो वहाँ जमा करना होता है । वहाँ से आपको साथ के साथ एक रसीद मिलती है जब तक आपका सीजीएचएस
कार्ड नही बन जाता तब तक आप उस रसीद का इस्तेमाल सीजीएचएस कार्ड की जगह कर सकते है
। जब आपका सीजीएचएस कार्ड बन जाता है तो वो आपके क्षेत्र की नजदीकी डिस्पेन्सरी में
आ जाता है जिसका आपके मोबाइल पर मेसीज भी आएगा या आप उसको ऑनलाइन भी ट्रैक करते रह
सकते है ।
CGHS CARD ONLINE APPLY सीजीएचएस कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें:
CGHS Card Online apply करने के लिए आपको नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर registration करना होगा । रजिस्ट्रेसन होने के बाद आपको ऊपर बताए गए अनुसार अपना सारा डिटेल्स डाल कर कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा ओर फ़ाइनल एप्लिकेशन का प्रिंट निकाल कर अपने कार्यालय से सीजीएचएस के लिए फॉरवर्ड (अग्रेषित ) करना होता है ओर आपको वो फोरम सीजीएचएस डिस्पेन्सरी में जमा करना होता है।CGHS CARD ONLINE APPLY Link : Online Apply for CGHS Plastic Card
क्या जो कर्मचारी CGHS कार्ड
ऑनलाइन अप्लाई नही कर सकते हो ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है: जो कर्मचारी या पेन्सनर सीजीएचएस के लिए ऑनलाइन अप्लाई
नही कर सकते उनको सीजीएचएस नवीनीकरण या सीजीएचएस कार्ड फोरम भरकर अपने कार्यालय से
सीजीएचएस के लिए फॉरवर्ड (अग्रेषित ) करना होता है ओर आपको वो फोरम सीजीएचएस डिस्पेन्सरी
में जमा करना होता है। सीजीएचएस कार्ड बनवाने के लिए भरे जाने वाले फॉर्म्स आप नीचे
दिये गए लिंक्स पर क्लिक करके ले सकते है
Form for CGHS New Card Apply - New CGHS Card Apply Form
Form for CGHS Pensioners Card Apply- Pensioners Card Renewal Form
Form for CGHS Card Renewal (Servicing Employee)- Servicing CGHS Card Renewal Form
CGHS Card में नए फैमिली मेम्बर को कैसे add करें? CGHS New Member Addition/deletion
form यदि आप CGHS कार्ड में नया फॅमिली मेम्बर
जोड़ना चाहते है तो आपको उसके लिए नीचे दिया गया फोरम डाउन्लोड करना होगा उसे भरकर आपको
अपने ऑफिस से फॉरवर्ड करा कर CGHS हैड्क्वार्टर में जमा करना
होगा । सीजीएचएस में जमा होने के 5-6 दिनो के भीतर ही आपको सीजीएचएस की तरफ से फॅमिली
मेम्बर एडिशन का मैसेज आ जाएगा । आपको फोरम के साथ जो कागज़ कॉपी लगाने है वो है नए फॅमिली मेम्बर का आधार कार्ड , अगर पैन कार्ड हो तो वो , अपना आधार कार्ड , अपना सीजीएचएस कार्ड का कॉपी , अपनी नवीनतम सैलरी स्लिप
ओर यदि आपका पता आधार कार्ड में कहीं और जगह का है तो आपको अपना बिजली बिल या कोई एड्रैस
प्रूफ का कागज़ / document की प्रति लगानी होगी । यदि आप किसी
मेम्बर को हटाना चाहते है तो आप एक एप्लिकेशन अपने ऑफिस से फॉरवर्ड करा कर सीजीएचएस
हैड्क्वार्टर में जमा करा दें उसके आरिजिनल सीजीएचएस कार्ड के साथ ।
CGHS New Family Member addition form- Form
CGHS डिस्पेन्सरी कैसे बदलें ? How to change dispensary
in CGHS? वैसे तो सीजीएचएस कार्ड
अब पूरे भारत में वैद्य है किन्तु यदि आप फिर भी सीजीएचएस कार्ड में अपनी डिस्पेन्सरी
बदलना चाहते है तो आप नीचे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करके उसे अपने ऑफिस से सीजीएचएस वर्तमान डिस्पेंसरी के लिए फॉरवर्ड
कराएं ओर और आपकी वर्तमान डिस्पेंसरी इस फॉर्म को आपकी न्यू डिस्पेंसरी के लिए फॉरवर्ड करेगी जब आप ये फॉर्म न्यू डिस्पेंसरी में करेंगे आपकी डिस्पेंसरी चेंज हो जायेगी ।
फॉर्म डाउनलोड लिंक -फॉर्म डाउनलोड लिंक
CGHS Pensioner card कैसे बनवाएँ ? यदि आप
पेंसोनर कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको नीचे दिये गए लिंक से फोरम डौन्लोड करना है
ओर उसे भरकर उसके साथ बैंक का एक सर्टिफिकेट लेना होगा जिसमे आपकी पेंशन आती है जिसमे
बैंक डिफ़ाइन करके देगा की आपकी बेसिक पेंशन कितनी है , DA
कितना है ओर मेडिकल एलोन्स कितना है (Basic Pension+ DA+
Medical Allowance) ओर आपका PPO नंबर की कॉपी लगेगी
आपका आधार कार्ड की कॉपी ओर यदि आपको पहले से सीजीएचएस कार्ड इशू हो रखे है वो आरिजिनल
(Original) जमा होंगे । इन सबके अतिरिक्त आपको पर मेम्बर 30000
का ड्राफ्ट बनवाना पड़ेगा । ये सब छीजे आपको सीजीएचएस हैड्क्वार्टर में जमा करनी पड़ेंगी
।
आप ऊपर दिये गए लिंक्स पर क्लिक करके फोरम डौन्लोड करें ओर उसको
भरकर अपने कार्यालय से सीजीएचएस के लिए फॉरवर्ड (अग्रेषित ) करना होता है ओर आपको वो
फोरम सीजीएचएस डिस्पेन्सरी में जमा करना होता है। उसके बाद लगभग 15-20 दिनों में आपका
सीजीएचएस कार्ड बन जाता है ।
सीजीएचएस कार्ड कार्यरत कर्मचारियो के लिए एक बार में अधिकतम
5 वर्ष के लिए बनता उसके बाद आप ऊपर दिये गए नवीनीकरण लिंक पर क्लिक करके फोरम डौन्लोड
करें ओर पहले वाली ही प्रिकरिया को दोहराए । आपका सीजीएचएस कार्ड बन जाएगा ।
आपको ये जानकारी कैसे लगी आप हमे कमेंट करके बताएं यदि आपको
इस विषय में ओर अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमे लिख सकते है हम आपके लिए ओर भी विस्तारित
जानकारी बना देंगे ।
#Singhsblog
धन्यवाद !



Nice information
ReplyDeleteSir.. Agar nya family member add krana ho to uska process bhi bataiye
ReplyDeleteDhamna
ReplyDelete