क्या शक्तिमान वापिस आ रहा है ? शक्तिमान बंद क्यों हुआ था ?

शक्तिमान : भारत का पहला सुपर हीरो । शक्तिमान का नाम आते है मन फिर से उनही पुराने दिनो में चला जाता है । जब दूरदर्शन पर शक्तिमान आया करता था तो सारे बच्चे गलियों से गायब होकर सब मोज मस्ती छोड़ कर टीवी के आगे बैठ जाते थे । शक्तिमान के वो एक –एक किरदार आँखों के सामने घूमने लगते है –

·        गंगाधर विद्याघर ओंकारनाथ शास्त्री,

·        गीता विश्वास,

·        द ग्रेट साइंटिस्ट डॉक्टर जैकोल – पा.......वर,

·        किलविस – अंधेरा कायम रहे ... मेरे आका ,

·        कपाला

·        मेजर रंजीत सिंह

·        मेयर साब ओर न जाने कोन – कोन से

-Singh's Blog   

   शक्तिमान 13 सितंबर 1997 से 27 मार्च 2005 तक दूरदर्शन के माध्यम से टेलिकास्ट होता रहा ।  90’s के सभी बच्चो का पसंदीदा सुपर हीरो शक्तिमान क्या फिर से वापिस आ रहा है ।ये सवाल सभी के मन है तो दोस्तो शक्तिमान के मुख्य किरदार ओर प्रोड्यूसर  मुकेश खन्ना जी ने कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू में ये कहा है के वो शक्तिमान वापिस लेकर आ रहे है :

- जी हाँ , दोस्तो शक्तिमान वापिस आ रहा है

 


शक्तिमान क्यों बंद हो गया था ? : आप की तरह सभी के मन में ये सवाल था की आखिर शक्तिमान क्यों बंद हो गया ? जबकि वो तो इतना पोपुलर शो था.... जब यह प्रश्न मुकेश जी से पूछा गया तो उन्होने इस बात से नकारा की बहुत से बच्चे शक्तिमान की एक्टिंग करते हुए छतों से गिर रहे थे इस वजह से शक्तिमान बंद हो गया था । उन्होने कहा की शक्तिमान बंद होने का कारण दूरदर्शन पर लगातार बढ़ती फीस था यानि दूरदर्शन पर अपना शो टेलिकास्ट करने के लिए ओर शक्तिमान जी पोपुलरिटी की वजह से उसकी टाइमिंग बदलने की वजह से उनकी फीस लगातार बढ़ती जा रही थी। जिसे अफोर्ड करना उस समय मुकेश जी के हाथ में नही था । सिर्फ इनहि कारणो से उस समय उनको शक्तिमान बंद करना पड़ा ।

-Singh's Blog 

शक्तिमान कब आएगा ओर कहाँ ?: बहुत सी अटकले लगाई जा रही थी की शक्तिमान 2.0 यूट्यूब ओर या किसी ओटीटी प्लैटफ़ार्म या फिर पुराने टीवी सिरियल के रूप में रिलीस होगा पर दोस्तो ऐसा बिलकुल नही है । मुकेश खन्ना जी ने अपने इंटरव्यू में कहा है की इस बार शक्तिमान बड़े पर्दे पर रिलीस होगा ओर एक फिल्म के रूप में जिसको लगातार तीन फिल्मों में दिखाया जाएगा यानि एक के बाद एक 3 फिल्मे शक्तिमान पर आएंगी । ओर संभावना है की शक्तिमान की पहली फिल्म अगले साल यानि 2022 के मध्य में आ जाये।

 

     तो दोस्तो , मैं व्यक्तिगत रूप से तो बहुत उत्सुक हूँ शक्तिमान के लिए आप लोग भी होंगे ... तो मेरे साथ आप भी प्रतीक्षा कीजिये शक्तिमान 2.0 के आने की । ओर अपना ओर अपने परिवार का ख्याल रखिए मास्क पहनिए , कोविड टिकाकरण करवाईए ओर सोश्ल डिस्टेन्सिंग ओर सरकार दावरा जारी गाइडलाइंस का पालन कीजिये ....

 


 

#Singh’sBlog

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

3 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

  1. We are egrly waiting for Shaktimaan

    ReplyDelete
  2. Woori Casino | Play Online Casino Games at the best online
    Woori Casino | Play Online Casino https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ Games at the best online casino - jancasino No https://tricktactoe.com/ Online casinos can offer a lot of fun with 우리카지노octcasino games from different https://aprcasino.com/pluscasino/ gaming providers

    ReplyDelete
Previous Post Next Post