Windows 7 में MS WORD या किसी भी वैबसाइट फ़ाइल को PDF में कैसे कन्वर्ट करें ?

 

Windows 7 में MS WORD फ़ाइल को PDF में कैसे कन्वर्ट करें ??

अगर आप विंडोज  7 का प्रोयग कर रहें है तो आपको ये प्रोब्लेम आती होगी की आप अपनी किसी डॉकयुमेंट को पीडीएफ़ में सेव नही कर पा रहे होंगे । क्योंकि दोस्तो विंडोज 7 में ये फीचर नही दिया गया है बाकी ओर सभी विंडोज में आप प्रिंट का ऑप्शन दबा कर उसमे save as pdf सिलैक्ट करके अपनी फ़ाइल को PDF फोरम में सेव कर सकते हो ।

तो दोस्तो विंडो 7 में आपको एक अड़िश्नल सॉफ्टवेर डालना पड़ेगा उसके बाद ही आप PDF फाइल्स सेव कर पाएंगे । विंडोज 7 में जब आपको कोई हिन्दी में टाइप डॉकयुमेंट सेव हो और आपको उसको pdf में कन्वर्ट करना मुश्किल हो जाता है । क्योंकि जब आप ऑनलाइन किसी साइट से उसे कन्वर्ट करते है तो उसमे हिन्दी की जगह इंग्लिश फोंट्स आ जाते है । इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए

आप नीचे दिये गए प्रोसैस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें और किसी भी जरूरी डॉकयुमेंट का पीडीएफ़ सेव करें ।

सबसे पहले आप गूगल पर सर्च करें cutepdf ओर वहाँ से CutePdfWriter डाउन्लोड करें या फिर आप नीचे दिये गए लिंक से डाइरैक्ट ही cutepdf की वैबसाइट पर जा सकते है

https://www.cutepdf.com/products/cutepdf/writer.asp



आप वहाँ से CutePDFWrtier को डाउन्लोड करें और इसको इन्स्टाल कर लें । उसके बाद आपको जिस भी डॉकयुमेंट को पीडीएफ़ में सेव करना हो उसकी प्रिंट कमांड दें ओर प्रिंटर में cutepdf सिलैक्ट कर लें उसके बाद आपसे फ़ाइल का नाम ओर सेव लोकेशन पुछी जाएगी आप वो डाल कर उसे सेव कर लें

दोस्तो अगर आपको मेरे ब्लोगस पसंद आ रहे है तो मुझे फॉलो करें

आप ऐसी ही जानकारियों के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को भी सब्स्क्रिब कर सकते है नीचे दिये गए लिंक से

 CSRojgarNews

 

धन्यवाद

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

2 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

  1. Thanks for this wonderful information it really helps

    ReplyDelete
  2. Las Vegas Sands Casino | Slot Machines | Gaming Machines
    Las Vegas Sands https://septcasino.com/review/merit-casino/ Casino | Slot 출장안마 Machines | Gaming Machines | gri-go.com Gaming Machines | Gaming Machines at septcasino the Sands Casino in Las Vegas, NV. Get Slot Machines & Machines!

    ReplyDelete
Previous Post Next Post