दिलीप कुमार (मोहम्मद युसुफ खान) "The Tragedy King" का निधन । दिलीप कुमार के जीवन से जुड़ी कुछ विशेष बातें ।

Dilip Kumar- "The Tregdy King of Bollywood" & Dilip Kumar - Career & Facts

-Singh's Blog 

फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को आज सुबह 7.30 बजे हिंदुजा हॉस्पिटल आखिरी सांस ली . उनको सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल में। एडमिट करना पड़ा था ।  दिलीप कुमार की आयु 98 वर्ष की थी   । दिलीप कुमार 1950-60 के दशक के सबसे मशहूर अभिनेता रहे हैं दिलीप कुमार । इस आर्टिकल में हम दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए  जानेगे दिलीप कुमार के बारे में :

दिलीप कुमार : मोहम्मद युसुफ खान यानि दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 में पेशावर जोकि अब पाकिस्तान में है में हुआ था वो आएशा बेगम ओर लाला गुलाम खान के 12 बच्चों में से एक थे । दिलीप कुमार के पिता उस समय जमीदार थे ओर फलों का व्यापार करते थे उनके नासिक के पास स्थित देवलाली में फलों के बाग थे । दिलीप कुमार की पढ़ाई देवलाली में ही हुई । उनके बचपन के दोस्त थे राजकपुर जो की दिलीप कुमार के जैसा ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा नाम था । अब कुछ दिलचस्प बातें दिलीप कुमार के बारे में :

1.  दिलीप कुमार आपने टीनएज यानि छोटी सी उम्र में ही अपने पिता से हुई बहस के कारण भाग गए थे ।

2.  वो घर से भागकर पुणे आ गए ओर वहाँ उन्हे एक पार्सि कैफे में नौकरी मिल गयी वो भी इस आधार पर क्योंकि उनको इंग्लिश लिखना ओर बोलना आता था ।

3.  उन्होने उस केंटीन में एक सेडविच स्टॉल लगाई ओर सेंडविच बेचते रहे ।

4.  उसके बाद उन्होने स्क्रिप्ट राइटर की जॉब भी की ।

5.  सन 1942 में दिलीप कुमार डॉ मसानी से मिले  क्योंकि अब वो अपने पिता की आर्थिक सहायता करना चाहते थे ।

6.  डॉ. मसानी ने उनकी मुलाक़ात उस समय की मशहूर अभिनेत्री ओर बॉम्बे टॉकीज की मालिक देविका रानी से मिलवाया। ओर बॉम्बे टॉकीज में ही उन्होने स्क्रिप्ट राइटर की जॉब पर काम किया ।

7.  सन 1944 में देविका रानी ने उन्हे अपना नाम मोहोमद युसुफ खान से बदलकर दिलीप कुमार रखने को कहा ओर उन्हे उनकी पहली फिल्म ज्वार भाटा में मुख्य किरदार का रोल दिया ।

-Singh’s Blog

8.  उसके बाद शुरू होता है उनका फिल्मी करियर उसके बाद दिलीप कुमार ने एक के बाद एक हिट फिल्मे दी ओर वो उस जमाने के “Bollywood Tregdy King”  बन गए ।

9.  दिलीप कुमार ने अपने करियर में बहुत सारी हिट फिल्मे की जिनमे से कुछ के नाम है जोगन , देवदास, नया दौर , मधुमती दाग, मुग्ले आजम, कोहिनूर, आन  ओर बहुत सारी ।

10.  दिलीप कुमार को सन 1956 में पहला फिल्म फेयर अवार्ड मिला ओर वो पहले बॉलीवुड अभिनेता थे जिनको बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड मिला ।

11.  दिलीप कुमार ही पहले भारतीय अभिनेता थे जो 1950 के दसक में एक फिल्म साइन करने के लिए 1 लाख रुपये लेते थे।

12. दिलीप कुमार  को अपने करियर में बहुत सारे अवार्ड्स मिले जैसे की 10 Filmfare Awards for Best Actor, A Filmfare Lifetime Achievement Award,  Filmfare Special Recognition Award and 19 nominations for Filmfare Best Actor Award, Padma Bhushan in 1991, Dadasaheb Phalke Award 1994, Padma Vibhushan in 2015 ओर दिलीप कुमार का नाम गिनीज़ बूक ऑफ वर्ल्ड रिकोड में भी शामिल है ।  

13.  1998 में दिलीप कुमार को निशान –ए – इमितीयज से भी नवाजा गया जो की पाकिस्तान सरकार ने दिया ओर ये पाकिस्तान का सव्र्श्रेस्ठ नागरिक पुरस्कार है जैसे भारत में भारत रत्न ।

-Singh’s Blog

14. दिलीप कुमार ने अपनी पहली शादी साइरा बानु  से 1966 में की जो की उस वक्त उनसे उम्र में 22 वर्ष छोटी थी । उसके बाद 1981 में उनकी दूसरी शादी हेदरबाद की अस्मा सहेबा  से हुई ओर ये शादी जल्द ही 1983 में टूट भी गयी । दिलीप कुमार अब अपनी पहली पत्नी साइरा बानु   के साथ ही  बांद्रा में रहते है ।

15. दिलीप कुमार को गुलाबी रंग बहुत पसंद है वो अकसर गुलाबी रंग की कमीज़ पहनते है एक दिन उन्होने अपनी ओर अपनी पत्नी की गुलाबी कपड़े पहने हुए एक तस्वीर भी टिवीटर पर share की थी जो बहुत वायरल हुई थी ।

16. दिलीप कुमार  अब 98 वर्ष के है ओर उनकी पत्नी  साइरा बानु   76 वर्ष की है । साइरा बानु   अपने समय की बहुत की मशहूर अभिनेत्री थी साइरा बानु   भी उस समय की तीसरे नंबर की सबसे ज्यादा फिल्म फीस लेने वाली अभिनेत्री रही है ।

-Singh’s Blog

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

2 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post