G-7 संगठन क्या है? G-7 summit 2021 in Hindi इसमे किन देशों को शामिल किया जाता है ? What is G-7 ? Why G-7? Which Countries are the part of G-7? चीन देश ओर भारत G7 का सदस्य क्यों नही है ? -www.singhblog.co.in
Content :
·
What
is G7? G-7 संगठन क्या है?:
·
Which
Countries are the part of G7? इसमे किन देशों को शामिल किया जाता है ?
·
G7
Summit 2021 Hindi
·
Why
China & India not part of G7 ? चीन देश ओर भारत G7 का सदस्य
क्यों नही है ?
G-7 संगठन क्या है?: G7 कथित विकसित ओर उन्नत अर्थवयवस्था वाले
देशों का एक समूह है। यह समूह “Community of Values” यानि मूल्यों का आदर करने वाला समूह / समुदाय मानता है । यह
समूह मानवअधिकारों की सुरक्षा, लोकतन्त्र , कानून , सतत
विकास ओर समृद्धि जैसे मुद्दों पर काम करता है । सन 1973 में दुनिया में आए तेल संकट
और वैश्विक मंदी के संकट की वजह से फ़्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति बेलरी जिसकार्ड डी
अस्टेनिंग ने की थी । ओर इस संगठन की पहली बैठक 1975 में हुई । उस समय केवल 6 देश G6 ही इसके
सदस्य थे बाद में सन 1976 में कनाडा देश भी इसमे शामिल हो गया ओर ये जी-7 संगठन बन
गया । एक समय में रूस देश भी इसका सदस्य था सन 1998 में रूस देश भी इस संगठन में जुड़
गया था और तब ये G8 हो गया था लेकिन साल
2014 में रूस ओर यूक्रेन के बीच हुई क्रीमिया हड़प के बाद रूस को इससे निलंबित कर दिया
गया था। वर्तमान समय में ये G7 है यानि 7 विकसित अर्थवव्यवस्थाओं का समूह । -www.singhblog.co.in
इसमे किन देशों को शामिल किया जाता है ? : वर्तमान समय में G7 के सदस्य
देश है :
·
संयुक्त राज्य
अमेरिका (USA)
·
फ्रांस
·
यूनाइटेड किंगडम
(UK)
·
कनाडा
·
इटली
·
जर्मनी
·
और जापान
G7 summit 2021: G7 summit 2021 की अध्यक्षता
यूनाइटेड किंगडम में हुई । यह summit
Carbis
Bay Hotel जोकि
St Ives Cornwall के नजदीक है में सम्पन्न हुई । जी7 देशों की यह summit हर वर्ष 2 दिन के लिए रहती है । ओर इस वर्ष यह summit 12 से 13 जून के बीच सम्पन्न हुई । इस summit में अतिथि तौर पर शामिल होने के लिए अन्य देशों को आमंत्रित
किया जाता है जैसे इस वर्ष यूनाइटेड किंग्डम ने भारत , औस्ट्रेलिया, दक्षिण
कोरिया और दक्षिण अफ्रीका को भी अतिथि तौर पर शामिल होने का न्योता भेजा था । लेकिन
कोविड के कारण भारत के प्रधानमंत्री इसमे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ही शामिल
हो पाये ।
इस वर्ष का G7 का चर्चा विषय
था “Build Back Better” इसमे चर्चा के माध्यम से भविष्य में आने वाली महामारियों से
कैसे निपटा जाये जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई ओर इसके अलावा जलवायु परिवर्तन , चीन
की (OBOR) वन रोड वन बेल्ट नीति पर भी चर्चा की गयी । -www.singhblog.co.in
G7 के देश कम से कम 15% कि वैश्विक कॉरपोरेशन टैक्स दर का समर्थन (15% global corporation tax )
G7 के देश कम से कम 15% कि वैश्विक कॉरपोरेशन टैक्स दर का समर्थन करने के समझौते तक पहुंच गए हैं यह समझौता अगले माह होने वाली एक वैश्विक संधि का आधार बन सकता है विभिन्न देशों के बीच अत्यंत कम टेक्स दर और रियायतों के जरिए विशाल कॉर्पोरेटो को आकर्षित करने की होड़ रही है वैश्विक संधि का मकसद दशकों से चली आ रही इस होड को खत्म करना है G7 के वित्त मंत्री इस बात पर भी सहमत हुए कि सबसे बड़ी कंपनी को सिर्फ वहां टैक्स अदा नहीं करना चाहिए जहां उनकी भौतिक मौजूदगी है उन्हें वहां भी टैक्स देना चाहिए जहां अभी अपना माल या सेवाएं भेजते हैं मंत्री इस दिशा में भी काम करने पर सहमत हुए हैं कि कंपनियां पर्यावरण पर अपने प्रभाव को ज्यादा मानकीकृत ढंग से घोषित करें ताकि निवेशकों को निवेश के बारे में फैसला लेने में सहूलियत हो
चीन देश ओर भारत G7 का सदस्य
क्यों नही है ? : आपके मन में ये सवाल आता होगा की चीन दुनिया की दूसरी सबसे
बड़ी अर्थव्यवस्था होते हुए भी G7 का हिस्सा / सदस्य क्यों नही है । इसका कारण है की चीन में दुनिया
की सबसे ज्यादा आबादी है और जिस कारण से चीन की प्रति व्यक्ति आय अन्य G7 देशों की तुलना में कम है । इसी वजह से चीन जी7 का हिस्सा या
सदस्य नही बन पाया । और इसी प्रकार भारत की अर्थ्यवस्था तो अभी बहुत पीछे है जिस कारण
से भारत भी जी7 का सदस्य नही बन पाया ।
जी7 को बहुत से देश इसको प्रभावी नही मानते और कई बार तो इसका
बहुत विरोध भी होता आया है । इसलिए इसको ऐसी जगह पर किया जाता है जो बहुत सुरक्शित
हो और वहाँ बहुत सारे सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जाती है। वहीं जी 7 से जुड़े देशों
का मानना है उन्होने इस संगठन के माध्यम से लाखों – करडों लोगों की जान बचाई है या
सुरक्षा की है ।
दोस्तो आपको ये जानकारी कैसी लगी आप हमे अपने कोमेट्स के माध्यम
से बता सकते है । इस जानकारी को आगे भी share करें
।
-Singh’s Blog
-www.singhblog.co.in

Very nice information
ReplyDelete