आयकर विभाग की नई वैबसाइट में क्या है खास...! New Website Launch of Income Tax Department on 7th June-2021. What are the new features of the new ITR Website.
-Singh’s Blog –www.singhblog.co.in
जैसा की आप कुछ दिनों से देख रहे है के जब भी आप income tax department की वैबसाइट
पर जाते है ओर लॉगिन करने की कोशिश करते है तो आप लॉगिन नही कर पा रहे है ये समस्या
लगभग 1 जून से आ रही है । तो दोस्तो ऐसा इस लिए हो रहा है क्योंकि
आयकर विभाग की नई वैबसाइट बनाने जा रही है जो की आज यानि 7 जून से लागू हो जाएगी ।
इसमे आयकर विभाग की तरफ से बहुत सारे अपडेट देखने को मिल सकते है जैसे की :
2. करदाताओं के रिटर्न फ़ाइल होते ही तुरंत ही रिटर्न प्रोसैस होगा ओर रिफ़ंड या डिमांड जल्दी ही करदाता को ऑनलाइन मिल जाएगी । पहले रिटर्न प्रोसैस होने में कम से कम 15-20 दिन लग जाते थे ओर कई केसेस में तो ओर भी ज्यादा समय ।
3. ज़्यादातर जानकारी जैसे पहला पोर्टल अपने आप ही fatch कर लेता था उसे अब ओर अच्छा बनाया गया है ओर आपको रिटर्न भरने में अब ज्यादा परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा ।
4. आयकर भरने के लिए मुफ्त सॉफ्टवेर होगा ।
5. करदाताओं की शीघ्र सहायता के लिए नए कॉल सेंटर बनाए जाएँगे ओर
6. ऑनलाइन लाइव चैट ओर अक्सर पुछे जाने वाले FAQs की सुविधा होगी ।
7. नए ई-फाइलिंग पोर्टल के लॉन्च के साथ-साथ आयकर विभाग फॉर्म आईटीआर-1, आईटीआर-2 और 4 के लिए मुफ्त आईटीआर तैयारी सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध कराएगा। इससे पहले वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, '' आईटीआर 1, 4 (ऑनलाइन और ऑफलाइन) और आईटीआर 2 (ऑफलाइन) के लिए करदाताओं की मदद करने के लिए इंटरैक्टिव प्रश्नों के साथ मुफ्त आईटीआर तैयारी सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराएगा ।
8. ओर उसके बाद आईटीआर 3, 5, 6, 7 को ऑनलाइन तैयार करने की सुविधा भी शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी। Singh’s Blog –www.singhblog.co.in
इसके अलावा , प्रेस विज्ञप्ति ने स्पष्ट किया कि करदाता
को किसी भी असुविधा से बचने के लिए अग्रिम कर किस्त की तारीख के बाद 18 जून को नई
कर भुगतान प्रणाली शुरू की जाएगी।
ओर नए पोर्टल के शुरू होने के बाद में इसके लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन
भी लॉन्च की जाएगी । ओर आयकर विभाग ने साथ करदाताओं ओर stakeholders से थोड़ा नई कर प्रणाली जारी होने के कुछ समय तक धैर्य रखने की भी अपील की है
। क्योंकि नया कर सिस्टम चालू होने में कुछ समय लगेगा ।
Singh’s Blog –www.singhblog.co.in

Nice information thank you sir
ReplyDelete