Teaching Eligibility Test (TET) अब जीवनभर मान्य होगा : शिक्षा मंत्री

 

Teaching Eligibility Test (TET) will valid for Lifetime: Education Minister

केंद्रीय शिक्षा मंत्री – रमेश पोखरियाल “निशंक” ने अभी हाल ही में अपनी एक वार्ता में कहा है के TET परीक्षा पास किए हुए अभियार्थियों का TET पास प्रमाण पत्र अब 7 साल की बजाए लाइफ टाइम तक वैद्य रहेगा । पहले इसकी ये केवल 7 साल तक ही वैलिड /वैद्य होता था । उसके बाद अभियार्थी को फिर से TET परीक्षा देनी होती थी ।

     जैसा के आप जानते है NCTE (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन ) के फरवरी 2011 के दिशा निर्देशों अनुसार TET परीक्षा सभी राज्य अपने अनुसार ले सकते है ओर TET पास होने का प्रमाण पत्र अभियार्थी को जारी कर सकते है । किन्तु TET पास प्रमाण पत्र केवल 7 साल के लिए ही वैध्य रहता था ।

     लेकिन पोखरियाल जी के अनुसार अब ये TET पास सर्टिफिकेट लाइफ टाइम वैध्य रहेगा यानि आपको बार बार TET परीक्षा से नही गुजरना पड़ेगा। ओर ये वयवस्था 2011 TET से लागू होगी यानि उन सभी अभियार्थियों को अब उनका राज्य जहां से उन्होने 2011 या उसके बाद TET परीक्षा पास की है उनको दुबारा प्रमाण पत्र जारी करेगा जो की लाइफटाइम प्रमाण पत्र होगा । निशंक जी ने कहा है के ऐसा करने से शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ओर जिन अभियार्थियों ने TET परीक्षा पास की हुई थी उनका भविष्य सुधार होगा । ये वयवस्था सभी प्रकार के टीईटी के लिए लागू होगी जैसे की :

CTET , HPTET, HTET, PBTET, RAJASTHAN TET, UPTET, BIHAR TET,  ओर अन्य सभी राज्य TET

HPTET ;  TEACHER ELIGIBILITY TEST -JUNE 2021

जिन अभियार्थियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से JBT/EET ओर या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से  B.Ed.  की योग्यता हासिल कर रखी है वो HPTET जून -2021 के लिए अप्लाई कर सकते है । HPTET के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 13.06.2021 ओर लेट फीस के साथ अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 18-6-2021 । आप ये आवेदन HPTET की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर कर सकते है जिसका लिंक नीचे दिया गया है : https://www.hpbose.org/onlineservices/cet/tet/instructions.aspx

 

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

2 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

  1. Best Real Money Casino Apps in USA 2021 - CasinoWow
    Slots Casino — One of the https://febcasino.com/review/merit-casino/ most recognizable online slots games around. This game's most recent is the งานออนไลน์ Playtech 🏆 Best Real Money Casino App: SlotWolf🎁 #1 USA Casino Bonus: 우리카지노 Risk Free Spins for $1,000🏆 Best Real herzamanindir Money Casino App: SlotsMillion

    ReplyDelete
  2. Online Casino UK Review 2021 - DrMCD
    Casino UK is rated #3 among all Gambling 출장샵 Sites www.jtmhub.com Online ✔️ Excellent casino experience ✔️ Expert team analysis 바카라 사이트 ✔️ Payment methods ✔️ Safe herzamanindir.com/ & Secure jancasino

    ReplyDelete
Previous Post Next Post