विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 (breast feeding week): 01 अगस्त 2022 से 07 अगस्त 2022
पिछले वर्ष यानि 2021 की स्तनपान दिवस का विषय था : “सुरक्षित स्तनपान: एक साझा ज़िम्मेदारी”
विश्व स्तनपान दिवस : हर वर्ष अगस्त महीने के पहले सप्ताह को यानि 1 – 7 अगस्त को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता हैं । स्तनपान दिवस या सप्ताह को मनाने के पीछे का मुख्य उदेश्य लोगों में स्तनपान के प्रति जागरूकता लाना हैं । आज जहां सारा विश्व इमुनिटी मजबूत करने के लिए अलग –अलग तरह के इमुनिटी बूस्टरस खरीद रहे हैं और अपनी इम्युनिटी को बढ़ा रहे हैं । वहीं माँ का पहला दूध ही न केवल उसकी बालअवस्था में बल्कि जीवनभर उसके लिए इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता हैं । क्योंकि बहुत सी महिलाए अलग-अलग प्रकार के भ्रांतियों में फस कर अपने बच्चों को अपना दूध पिलाने की बजाए बाजार से मिलने वाला या फिर गाय या फिर भैंस का दूध बच्चों को पिलाने लग जाती हैं इसीलिए सन 1991 से विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने का और महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक बनाने के लिए स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाने लगे । इस दिन का महत्व भी मदर्स डे, फादर्स दे के अनुरूप ही हैं । स्तनपान दिवस को पूरी दुनिया में पूरे एक सप्ताह मनाया जाता है ।www.singhblog.co.in #Singhblog
पिछले वर्ष यानि 2021 की स्तनपान दिवस का विषय था : “सुरक्षित
स्तनपान: एक साझा ज़िम्मेदारी”
स्तनपान के फायदे: डॉक्टर्स के अनुसार माँ के दूध में प्रोटीन, वसा, लेक्टोस, लोहा, खनिज और केलोरी भरपूर मात्र में होती है । ये शिशु की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता हैं और शिशु को पचने में भी आसान होता हैं । यदि माँ अपने शिशु को नियमित स्तनपान कराती हैं तो शिशु को डाइरिया व निमोनिया की आशंका 11 से 15 गुना कम हो जाती हैं । स्तनपान माँ और बच्चे के बीच में भावनात्मक सम्बन्धों को भी बढ़ता है ।
स्तनपान से शिशु मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होता है और
उसका विकास जल्दी होता है।
स्तनपान कराना न केवल शिशु के लिए बल्कि माँ के लिए भी लाभप्रद
होता है इससे माँ को स्तन कैंसर ओवरी जैसी गंभीर बीमारी नही होती ।
और नियमित स्तनपान कराने वाली महिलाओं में मोटापा रोग भी समान्यता
कम होता हैं ।
अतः माताओं को अपने नवजात शिशुओं को नियमित और सुरक्षित स्तनपान
अवश्य करना चाहिए ये न केवल शिशु बल्कि माँ के लिए भी फायदेमंद होता है । स्तनपान कोई
शर्म का विषय नहीं हैं ये आपके शिशु के उज्जवल भविष्य के लिए अति आवश्यक है।
विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 (breast feeding week): 01 अगस्त 2022 से 07 अगस्त 2022
अतः न केवल इस सप्ताह बल्कि जब तक आपके शिशु को स्तनपान की आवश्यकता
हैं उसे नियमित व सुरक्षित स्तनपान अवश्य कराएं । www.singhblog.co.in #Singhblog


Ati uttam jankari
ReplyDeleteBahut badhiya jankari... Dene ke liye dhanyavaad
ReplyDeleteApne bachchon ko kab tak stanpan krana chahiye yani kitne varsh tak
ReplyDelete👌🙏
ReplyDelete