7th Pay Commission Latest Update 2021 (DA News today in Hindi): केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेन्सनर्स के लिए खुशखबरी। आज मोदी कैबिनेट की बैठक में पिछले 18 महीने से फ्रिज डीए को फिर से चालू करने का फैसला लिया गया है । बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 01 जुलाई 2021 से लागू होग I केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पीआईबी प्रैस ब्रीफिंग के द्वारा इसकी जानकारी दी:
पीआईबी रिलीस (DA release order) :
आपको बता दें की कोविड महामारी के चलते पिछले साल यानि जनवरी
2020 से केन्द्रीय कर्मचारियों और पेन्सनर्स को मिलने वाला मंहगाई भत्ता (DA) और महंगाई
राहत (DR) को फ्रिज कर दिया गया था । जिसे अब यानि 18 महीने के
बाद फिर से चालू किया गया है । 11% बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता पिछले तीन डीए यानि जनवरी
2020 (4%) , जुलाई 2020 (3%) और जनवरी 2021 (4%) की बढ़त है और इसमे 3% डीए ओर जुलाई
2021 के डीए की बढ़ाने की ऊमीद है । यदि ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियो और पेन्सनर्स 31% कुल डीए मिल सकता है । DA News today in Hindi
जुलाई 2021 में कितना बढ़ेगा डीए : जैसा की आप ऊपर
जान चुके है की वर्तमान महंगाई इंडेक्स के अनुसार 3 % मंहगाई भत्ता जुलाई
2021 के लिए ओर बढ़ाने की उम्मीद है । अगर ऐसा होता है तो कुल डीए 28% + 3% = 31% डीए
हो जाएगा । DA News today in Hindi
बैठक में कई और भी महत्वपुर्ण निर्णय लिए गए , कपड़ा उद्योग
के बारे में, शिप्पिंग के बारे में , किसानों
के बारे में आदि ।
DA (महंगाई भत्ते) के साथ –साथ HRA (मकान
किराया भत्ता) भी बढ़ा : वित्त मंत्रालय द्वारा जारी HRA Order Office
Memorandum No. 2/5/2017-E.II(B) dated: 07.07.2021 अनुसार यदि DA महंगाई भत्ता यदि 25% से अधिक होता है तो HRA की दरें
निम्न प्रकार से बढ़ जाएंगी :
X City - वर्तमान दर 24% से बढ़कर 27%
Y City - वर्तमान दर 16% से बढ़कर 18%
Y City - वर्तमान दर 8% से बढ़कर 9%
HRA Order (Office Memorandum No.
2/5/2017-E.II(B) dated: 07.07.2021) ऑर्डर पढ़ने के
लिए लिंक पर क्लिक करें :HRA Increase Order


Good news
ReplyDeleteNice information
ReplyDeleteNice information
ReplyDeleteHRA order ki date galat hai
ReplyDeleteBale bale
ReplyDelete