आइये जानते हैं ओणम क्या है ? केरल पर्व – ओणम 12 अगस्त से 22 अगस्त (Onam Festival of Kerala in Hindi)

 आइये जानते हैं ओणम क्या है ? केरल पर्व – ओणम 12 अगस्त से 22 अगस्त (Onam Festival of Kerala in Hindi) #SinghBlog

दोस्तो, जैसा की आप जानते हैं की भारतवर्ष को तो पर्वो की धरती कहा जाता है और भारतवर्ष के हर राज्य में लगभग हर माह कोई न कोई मनाया जाता ही रहता है । ओर इन पर्वों को मनाने के पीछे जहां कहीं आस्था, विशवास जुड़ा हुआ होता है वहीं  कई वैज्ञानिक कारण भी होते हैं। जैसे दीपावली का त्योहार वैसे तो पूरे भारतवर्ष में पूरी धूमधाम से मनाया जाता है किन्तु इसको विशेषरूप से उत्तर –भारतीय ज्यादा हर्षोउल्लास् से मनाते हैं ओर इसी प्रकार ओणम का त्योहार दक्षिण भारत में विषेशरूप से केरल राज्य का प्रमुख त्योहार हैं ओर ये तयोहार लगभग 10 दिनों तक मनाया जाता हैं । ओणम क्या हैं? इसके पीछे बहुत से कथाएँ प्रचलित हैं जिनमे से कुच्छ विशेष कथा राजा बली की है, वहीं किसान ये त्योहार अच्छी फसल होने ओर उपज बढ़ने के लिए मनाते हैं ।  

ओणम क्या हैं?: ऐसी मान्यता है की राजा बली के जो की केरल राज्य के राजा थे । उनके राज में प्रजा बहुत सुखी ओर शांति से अपना जीवन यापन कर रही थी। राजा बली भी बहुत ही धर्मात्मा ओर दानी  राजा थे ओर उनकी पूरी प्रजा हर प्रकार से सम्पन्न थी । ऐसे में जब भगवान विष्णु वामन अवतार लेकर केवल दो पग में उनकी पूरे राज्य को ले लेते हैं तो तीसरा पग राजा बली अपने सिर पर रखवा लेते हैं । ऐसे में भगवान उनकी सेवा से प्रसन्न होते हैं ओर उनका उद्धार करते हैं । केरल में आज भी ऐसी मान्यता है की राजा बलि आज भी अपने राज्य को देखने आते हैं ओर उनके आगमन की खुशी में केरल के लोग अपने घरों को फूलों से सजाते हैं ओर इसी त्योहार को ओणम के नाम से जाना जाता हैं  लोग इस दिन अलग- अलग प्रकार की मिठाइयाँ बनाते हैं, फूल घर बनाते हैं ओर स्त्रियाँ केरल का प्रमुख न्रत्य कथकली करती हैं ओर अपने घरों में फूलों से बड़ी बड़ी रंगोली बनाती हैं ।  #SinghBlog

ओणम त्योहार मलयालम केलेन्डर के पहले माह यानि चिंगम की शुरुवात में मनाया जाता है, पूरे दस दिन चलने वाले इस त्योहार का अंतिम दिन विषेशरूप से बड़े पैमाने पर मानया जाता हैं । इस त्योहार को मुख्यरूप से घरों में ही मनाने की प्रथा है । इस दिन केरल में केरल राज्य की मशहूर सर्प नौका दौड़ का आयोजन भी होता हैं कथकली नृत्य ओर गायन ओर फूलों की रंगोली का भी आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है । #SinghBlog

तो दोस्तो, आशा है के ये जानकारी आप सब को पसंद आई होगी । अपने कोमेंट्स के माध्यम से हमें बताना न भूलें ओर इसी के साथ आप सभी को ओणम त्योहार की हार्दिक बधाई ओर शुभकामनाएँ  #SinghBlog       

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

4 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post