आइये जानते हैं ओणम क्या है ? केरल पर्व – ओणम 12 अगस्त से 22 अगस्त (Onam Festival of Kerala in Hindi) । #SinghBlog
ओणम क्या हैं?: ऐसी मान्यता है
की राजा बली के जो की केरल राज्य के राजा थे । उनके राज में प्रजा बहुत सुखी ओर शांति
से अपना जीवन यापन कर रही थी। राजा बली भी बहुत ही धर्मात्मा ओर दानी राजा थे ओर उनकी पूरी प्रजा हर प्रकार से सम्पन्न
थी । ऐसे में जब भगवान विष्णु वामन अवतार लेकर केवल दो पग में उनकी पूरे राज्य को ले
लेते हैं तो तीसरा पग राजा बली अपने सिर पर रखवा लेते हैं । ऐसे में भगवान उनकी सेवा
से प्रसन्न होते हैं ओर उनका उद्धार करते हैं । केरल में आज भी ऐसी मान्यता है की राजा
बलि आज भी अपने राज्य को देखने आते हैं ओर उनके आगमन की खुशी में केरल के लोग अपने
घरों को फूलों से सजाते हैं ओर इसी त्योहार को ओणम के नाम से जाना जाता हैं लोग इस दिन अलग- अलग प्रकार की मिठाइयाँ बनाते हैं, फूल घर
बनाते हैं ओर स्त्रियाँ केरल का प्रमुख न्रत्य कथकली करती हैं ओर अपने घरों में फूलों
से बड़ी बड़ी रंगोली बनाती हैं । । #SinghBlog
ओणम त्योहार मलयालम केलेन्डर के पहले माह यानि चिंगम की शुरुवात
में मनाया जाता है, पूरे दस दिन चलने वाले इस त्योहार का अंतिम दिन विषेशरूप से बड़े
पैमाने पर मानया जाता हैं । इस त्योहार को मुख्यरूप से घरों में ही मनाने की प्रथा
है । इस दिन केरल में केरल राज्य की मशहूर सर्प नौका दौड़ का आयोजन भी होता हैं कथकली
नृत्य ओर गायन ओर फूलों की रंगोली का भी आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है । #SinghBlog

Happy onam
ReplyDeleteNice information��
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteGood
ReplyDelete