हर्षित राजा बने शतरंज के नए ग्रेंडमास्टर I Harshit Raja: New Grandmaster of Chess 2021
ग्रेंडमास्टर बनाने का ये सफर इतना आसान नही था । हर्षित ने
इसके लिए बहुत मेहनत की उन्होने कई मैच जीते ओर बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की । हर्षित
राजा ने :
v वर्ष 2014 में
अंडर-13 शतरंज चैंपियनशिप, जमशेदपुर में रजत पदक हासिल किया
v वर्ष 2014 में
SGFI नेशनल, तमिलनाडू में स्वर्ण पदक जीता
v वर्ष 2015 में
अंडर-14 विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप, ग्रीस में भारत का प्रतिनिधित्व किया
v इसके साथ ही हर्षित
राजा महाराष्ट्र शतरंज लीग में “सर्वश्रेष्ट नवोदित खिलाड़ी” सम्मान
से नावाजित हैं
v वर्ष 2017 में
हर्षित अंतर्राष्ट्रीय मास्टर बने
v वर्ष 2019 में
शिव छतरपति पुरस्कार से सम्मानित हुए
v ओर वर्ष 2021 में
भारत के 69वें ग्रेंडमास्टर बने
अपने खेल के प्रति लगाव को लेकर हर्षित राजा ने 12वीं कक्षा
पास करने के बाद पूरा एक साल पढ़ाई से छूट्टी ली ओर अपने खेल के प्रति पूरी मन –लगन
से मेहनत की ओर इस मुकाम तक पहुंचे । अब हर्षित अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ –साथ
अपनी खेल रेटिंग को सुधारना चाहते हैं। हर्षित का कहना है के वो अपनी ईएलओ रेटिंग 2550
से 2600 तक पहुचाना चाहते हैं । इसके साथ ही आपको बता दें के भारत के सबसे पहले ग्रेंडमास्टर
विश्वनाथ आनंद की रेटिंग 2753 हैं । #SinghBlog
भारत में पिछले कुछ दशकों से खेलों के प्रति युवा वर्ग का विशेष ध्यान / रुचि हुई है । वर्तमान समय में चल रहे टोक्यो ओलंपिक 2020 को भी युवा बड़े उत्साह ओर रुचि के साथ देख रहे हैं ओर आगे आने वाले ओलंपिक गेम्स में अपनी भागेदारी लेने के लिए तैयारी कर रहे हैं । ये नव भारत निर्माण के लिए एक अच्छी सोच है हमारा भी यही मन्तव्य हैं के युवा हमारी जानकारियों से प्रेरणा लें ओर नशा आदि बुराइयों की ओर ना बढ़ें ।
तो दोस्तो आपको ये नवीनतम जानकारियाँ कैसी लग रही हैं अपने कोमेंट्स के माध्यम से हमें बताना न भूलें । ओर इस जानकारी को आगे जरूर share करें । #SinghBlog

Nice information��
ReplyDeleteGood news
ReplyDeleteFinally good news for ����India
ReplyDelete