हर्षित राजा बने शतरंज के नए ग्रेंडमास्टर I Harshit Raja: New Grand-master of Chess 2021 I 69th GrandMaster of Chess India

 हर्षित राजा बने शतरंज के नए ग्रेंडमास्टर I Harshit Raja: New Grandmaster of Chess 2021

हर खिलाड़ी का सपना होता है के वो जिस भी खेल से जुड़ा हुआ है उसमे उस खेल के सर्वोच्च स्थान तक पहुंचे । ओर अपने इस सपने को सच साबित करने के लिए खिलाड़ी अपनी पूरी मेहनत ओर लगन से तैयारी करते हैं । ऐसे ही सपना शतरंज खिलाड़ी हर्षित राजा जो की पुणे, महाराष्ट्र से संबंध रखते हैं का भी था ओर उसे पूरा करने के लिए हर्षित ने जीतोड़ मेहनत की ओर इस वर्ष 2021 में 03 अगस्त को हुए बिलमास्टर्स ओपन 2021 प्रतियोगिता में डेनिस वैगनर के खिलाफ अपना मैच ड्रो करने के बाद ये सपना पूरा कर लिया । ओर इसी के साथ हर्षित राजा मात्र 20 वर्ष की आयु में ही बन गए भारत के 69वें ग्रेंडमास्टर #SinghBlog

ग्रेंडमास्टर बनाने का ये सफर इतना आसान नही था । हर्षित ने इसके लिए बहुत मेहनत की उन्होने कई मैच जीते ओर बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की । हर्षित राजा ने :

v  वर्ष 2014 में अंडर-13 शतरंज चैंपियनशिप, जमशेदपुर में रजत पदक हासिल किया

v  वर्ष 2014 में SGFI नेशनल, तमिलनाडू में स्वर्ण पदक जीता

v  वर्ष 2015 में अंडर-14 विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप, ग्रीस में भारत का प्रतिनिधित्व किया

v  इसके साथ ही हर्षित राजा महाराष्ट्र शतरंज लीग में “सर्वश्रेष्ट नवोदित खिलाड़ी सम्मान से नावाजित हैं

v  वर्ष 2017 में हर्षित अंतर्राष्ट्रीय मास्टर बने

v  वर्ष 2019 में शिव छतरपति पुरस्कार से सम्मानित हुए

v  ओर वर्ष 2021 में भारत के 69वें ग्रेंडमास्टर बने

अपने खेल के प्रति लगाव को लेकर हर्षित राजा ने 12वीं कक्षा पास करने के बाद पूरा एक साल पढ़ाई से छूट्टी ली ओर अपने खेल के प्रति पूरी मन –लगन से मेहनत की ओर इस मुकाम तक पहुंचे । अब हर्षित अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ –साथ अपनी खेल रेटिंग को सुधारना चाहते हैं। हर्षित का कहना है के वो अपनी ईएलओ रेटिंग 2550 से 2600 तक पहुचाना चाहते हैं । इसके साथ ही आपको बता दें के भारत के सबसे पहले ग्रेंडमास्टर विश्वनाथ आनंद की रेटिंग 2753 हैं । #SinghBlog

भारत में पिछले कुछ दशकों से खेलों के प्रति युवा वर्ग का विशेष ध्यान / रुचि हुई है । वर्तमान समय में चल रहे टोक्यो ओलंपिक 2020 को भी युवा बड़े उत्साह ओर रुचि के साथ देख रहे हैं ओर आगे आने वाले ओलंपिक गेम्स में अपनी भागेदारी लेने के लिए तैयारी कर रहे हैं । ये नव भारत निर्माण के लिए एक अच्छी सोच है हमारा भी यही मन्तव्य हैं के युवा हमारी जानकारियों से प्रेरणा लें ओर नशा आदि बुराइयों की ओर ना बढ़ें ।

तो दोस्तो आपको ये नवीनतम जानकारियाँ कैसी लग रही हैं अपने कोमेंट्स के माध्यम से हमें बताना न भूलें । ओर इस जानकारी को आगे जरूर share करें ।  #SinghBlog

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

3 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post