यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज - की tentative लिस्ट में भारत की 6 ओर जगहों को स्थान मिला । जाने कौन -कौन सी हैं ये जगहें ।

SIX INDIAN SITES ADDED TO UNESCO WORLD HERITAGE TENTATIVE LIST:      -www.singhblog.co.in

 केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने मई -21 में एक सूचना के द्वारा बताया है की 6 भारतीय साइट्स को UNESCO World Heritage Sites की टेंटीटिव लिस्ट में ले लिया गया है  ओर ये साइट्स है :

1.                                   काँचीपुरम के मंदिर- (तमिल नाडु)

2.  सतपुरा टाइगर रिजर्व – (मध्य प्रदेश )

3.  प्राचीन वाराणसी शहर का नदी तट – (वाराणसी, उत्तर प्रदेश)

4.  महापाषाण स्थल हीरे बेंकल – (कर्नाटक)

5.  भेड़ाघाट ओर लामेटाघाट – (नर्मदा वैलि)

6.  मराठा मिल्ट्री आर्किटेकचर – (महाराष्ट्र)


Content (विषय):

UNESCO क्या है ?

वर्ल्ड हेरिटेज क्या होता है ?

World Heritage List विश्व विरासत लिस्ट क्या है ?

भारत के अभी तक कितने स्थान यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में हैं?

UUNESCO क्या है ? : UNESCO यानि (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization) शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से विश्व शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक विशेष एजेंसी है । इसकी स्थापना 1945 में की गयी थी । UNESCO का मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर में है ओर वर्तमान में  यूनेस्को के 193 देश सदस्य और 11 सहयोगी सदस्य हैं साथ ही गैर सरकारी, अंतरसरकारी और निजी क्षेत्र में भी यूनेस्को की  भागीदार हैं, इसके अलावा यूनेस्को के 53 क्षेत्रीय कार्यालय और 199 राष्ट्रीय आयोग है ।

-www.singhblog.co.in

वर्ल्ड हेरिटेज क्या होता है ?: यूनेस्को ने World Heritage (विश्व विरासत ) पृथ्वी पर ऐसे स्थानों के पदनाम के रूप में परिभाषित किया है जो मानवता के लिए उत्कृष्ट सार्वभौमिक (universal values तो humanity) मूल्य के हैं। एक विश्व विरासत कई प्रकार की हो सकती है जैसे सांस्कृतिक, प्राकृतिक, मिश्रित  और चल विरासत, वास्तुकला के काम, स्मारकीय संरचना के काम और पेंटिंग तत्व या पुरातात्विक प्रकृति की संरचनाएं, शिलालेख, गुफा आवास और स्थल और इमारत की दृष्टि से महत्वपूर्ण इतिहास की कला, विज्ञान, सौंदर्य और नृविज्ञान को सांस्कृतिक विरासत माना जाता है।

विश्व विरासत लिस्ट क्या है ? यूनेस्को के अनुसार विश्व धरोहर स्थल दुनिया के सभी लोगों के हैं, चाहे वे किसी भी क्षेत्र में स्थित हों। सांस्कृतिक और प्राकृतिक महत्व जो राष्ट्रीय सीमाओं को पार करने के लिए इतना असाधारण है और सभी मानवता की वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी के लिए समान महत्व रखता है। हर देश अपने देश में पड़ने वाले ऐसे स्थलों को यूनेस्को की लिस्ट में लेने के लिए ऐसे स्थानों का dossier (दस्तावेज़) बना कर यूनेस्को को देता है ओर यूनेस्को उन पर अध्ययन करके उन्हे पहले टेंटीटीव लिस्ट में स्थान देता है ओर बाद में मुख्य लिस्ट में ।

भारत के कितने स्थान यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में हैं? वर्तमान में भारत की 38 जगह / साइट्स UNESCO World Heritage में शामिल है । उनमे से कुछ के नाम है :

ताजमहल (जो की आगरा उत्तर प्रदेश में है ) ,

बोध गया (बिहार) ,

हुमाइयू टोम्ब (हुमाइयू का मकबरा) (दिल्ली )

अजंता आलोरा की गुफाएँ – (महाराष्ट्र)

सुंदर बन राष्ट्रीय पार्क (पश्चिम बंगाल)

नीलगिरी माउंटेन ओर दर्जेलिंग हिमालयन रेलवे  आदि

 -www.singhblog.co.in

 

Charan Singh

Working with professional groups since 2009 to till date.

1 Comments

Thanks for your valuable time..
Singh's Blog

Previous Post Next Post